झालावाड़. पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, जिससे बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया है. जिले की भवानीमंडी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 जेसीबी, 13 ट्रैक्टर, 2 डंपर, 1 स्कॉर्पियो, 2 इंजन व 4 पानी के पंप जप्त करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.
अवैध बजरी खनन के खिलाफ झालावाड़ पुलिस की कार्रवाई झालावाड़ के सहायक पुलिस अधीक्षक आईपीएस अमित कुमार ने बताया कि बजरी के अवैध खनन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत भवानी मंडी पुलिस टीम के द्वारा आहू नदी में तथा आहू नदी के किनारे नेहरावद गांव में अवैध बजरी खनन करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है.
पुलिस ने अवैध बजरी खनन करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें रणजीत सिंह गुर्जर, पारस गुर्जर, अर्जुन गुर्जर, सोनू गुर्जर, समीर खान, श्रीराम गुर्जर, प्रहलाद गुर्जर, बंटी राजपूत और गोविंद सिंह मेघवाल को गिरफ्तार करते हुए कुल 27 वाहन जप्त किए हैं, जिनमें 11 जेसीबी, 13 ट्रैक्टर, 2 डंपर, 1 स्कार्पियो, 2 इंजन, 4 पानी के पंप जब्त किए हैं.
यह भी पढ़ें-विधानसभा सत्र के बाद लगेगा बिजली उपभोक्ताओं को फ्यूल चार्जेस, 112 करोड़ रुपए वसूलने की तैयारी
पुलिस ने बताया कि बजरी माफियाओं के द्वारा अवैध बजरी के परिवहन के समय एस्कॉर्ट में उपयोग में ली जा रही स्कार्पियो को भी जाप्त करके माइनिंग एक्ट एवं आईपीसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए अनुसंधान किया जा रहा है.