झालावाड़. जिले के भवानी मंडी में एक लावारिस जायलो गाड़ी से 8 किलो 300 ग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
झालावाड़: लावारिस गाड़ी से 8 किलो 300 ग्राम डोडा चूरा बरामद, जांच शुरू - doda chura
झालावाड़ के भवानीमंडी क्षेत्र में लावारिस जायलो गाड़ी से पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा बरामद किया है, जिसके बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.
झालावाड़ में लावारिस गाड़ी से 8 किलो 300 ग्राम डोडा चूरा बरामद
भवानीमंडी थाने के एएसआई हरिसिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भवानीमंडी के गुराडिया रोड पर जायलो गाड़ी लावारिस खड़ी है. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी से 8 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ गाड़ी को भी जब्त कर लिया.
मामला धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज किया गया है. एएसआई ने बताया कि मामले में आगे की जांच सुनेल थानाधिकारी जितेंद्र सिंह को सौंपी गई है.