राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: पुलिस की सतर्कता से एक घंटे में मिली 5 साल की मंदबुद्धि बालिका

झालावाड़ की महिला थाना पुलिस ने सतर्कता दिखाई है. पुलिस ने खोई हुई पांच साल की मंदबुद्धि (mentally retarded) बालिका को एक घंटे में ढूंढने में कामयाबी हासिल की.

By

Published : Jan 28, 2021, 6:56 AM IST

Retarded girl found in one hour, रैली में गायब हुई बालिका, Girl missing in rally, बालिका की गुमशुदगी,  Missing girl child
एक घंटे में मिली 5 साल की मंदबुद्धि बालिका

झालावाड़.महिला थाना पुलिस की गजब की सतर्कता देखने को मिली. जब बुधवार को पुलिस ने खोई हुई मंदबुद्धि बालिका को एक घंटे में ढूंढ निकाला और परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

एक घंटे में मिली 5 साल की मंदबुद्धि बालिका

दरअसल, चुनावी रैली में खोने के बाद बालिका के परिजन उसे इधर-उधर ढूंढते रहे, लेकिन उनको सफलता नहीं मिली. ऐसे में उन्होंने झालावाड़ के महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. उसके 1 घंटे के अंदर-अंदर महिला थाना पुलिस ने बालिका को ढूंढ निकाला और परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

यह भी पढ़ें:झालावाड़: टेलीकॉम कंपनी के अधिकारी बनकर की 53 लाख की धोखाधड़ी, 2 गिरफ्तार

बालिका के पिता मुकेश बैरवा ने बताया कि वो झालावाड़ शहर के संजय कॉलोनी का रहने वाला है. ऐसे में बीजेपी की रैली निकल रही थी. इसी दौरान रैली के साथ-साथ उसकी पांच साल की मंदबुद्धि बालिका दीया भी चली गई और उसके बाद उनको नहीं मिली. ऐसे में कुछ घंटे के लिए उन्होंने अपने रिश्तेदारों और आसपास के क्षेत्र में बालिका को ढूंढा. लेकिन उनको सफलता नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने झालावाड़ के महिला थाने में बालिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.

महिला थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित की और जिले के समस्त थाना अधिकारियों को बालिका की फोटो भेजकर सूचित किया. वहीं पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए और संदिग्ध लोगों से पूछताछ करते हुए एक घंटे में बालिका को दस्तयाब कर लिया और उसके परिजनों को सौंंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details