राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ कलेक्टर के OS के साथ ठगी, ATM कार्ड बदलकर 2.54 लाख रुपये निकाले

झालावाड़ कलेक्टर के ओएस के साथ 2.54 लाख रुपये की ठगी हुई है. पीड़ित का एटीएम बदलकर आरोपी ने अगल-अलग स्थानों से पैसे निकाले हैं. जब पीड़ित ओएस ने अपना बैंक स्टेटमेंट चेक किया तो उन्हें ठगी के बारे में पता चला.

fraud with jhalawar collector os,  jhalawar collector os
झालावाड़ कलेक्टर के OS के साथ ठगी

By

Published : Jul 14, 2021, 12:55 PM IST

झालावाड़. जिला कलेक्टर के ओएस के साथ ठगी का मामला सामने आया है. ओएस का एटीएम बदलकर आरोपी ने उनके अकाउंट से 2 लाख 54 हजार रुपये निकाल लिए. जब ओएस ने अपना बैंक स्टेटमेंट देखा तो उन्हें ठगी का पता चला. पीड़ित ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है.

पढे़ं: निंबाहेड़ा बस स्टैंड पर पुलिस के हत्थे चढ़ा मंदसौर का हथियार सप्लायर, 4 देसी पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस बरामद

झालावाड़ कलेक्टर के ओएस ईश्वर लाल मोबिया ने बताया कि उनका एसबीआई बैंक में अकाउंट है. 11 जुलाई को उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम से दो बार में 5-5 हजार रुपये निकाले थे. इस दौरान एटीएम के अंदर ही मौजूद एक व्यक्ति ने उनको बताया कि एक बार ट्रांजेक्शन करने पर 23 रुपये कटते हैं. इसलिए एक बार में ही पैसे निकालने चाहिए. ये कहते हुए उस व्यक्ति ने ओएस का एटीएम कार्ड निकालकर देने लगा और इसी दौरान उसने एटीएम बदल दिया.

झालावाड़ कलेक्टर के OS के साथ ठगी

एटीएम बदलने के बाद आरोपी ने अलग-अलग जगहों से 2 लाख 54 हजार 353 रुपये निकाले. पीड़ित ओएस ने बताया कि इस दौरान बैंक की तरफ से उन्हें कोई भी ओटीपी या मैसेज भी नहीं आया. जिसकी वजह से उनको मालूम नहीं चल पाया. जब 14 जुलाई को उन्होंने अपना बैंक स्टेटमेंट देखा तो उन्हें ठगी का पता चला. कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details