झालावाड़.देश में निर्वाचन प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाने और निर्वाचनों को सही मायनों में स्वतंत्र, निष्पक्ष बनाने में सहयोग देने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर शनिवार को झालावाड़ जिले में शतायुपार मतदाताओं का सम्मान किया गया. इसी कड़ी में झालावाड़ की झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र की 110 वर्ष की महिला मतदाता सिणगार कंवर को अन्तरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सम्मानित किया (110 year old woman voter honoured in Jhalawar) गया.
110 वर्षीय बुजुर्ग महिला मतदाता का सम्मान, हर चुनाव में करती हैं मतदान
देश में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग की पहल पर शनिवार को राजकीय खेल संकुल झालावाड़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र में रहने वाली 110 वर्षीय वृद्ध महिला सिणगार कंवर को जिला कलेक्टर भारतीय दीक्षित ने सम्मानित (110 year old woman voter honoured in Jhalawar) किया.
शनिवार को राजकीय खेल संकुल झालावाड़ में आयोजित कार्यक्रम मे जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने शतायुपार बुजुर्ग महिला मतदाता को सम्मानित किया. इस दौरान डीएम ने बताया कि 110 वर्षीय बुजुर्ग महिला मतदाता हर चुनाव में उत्साह से मतदान करती है. इस दौरान कार्यक्रम में जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी, पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राधेश्याम डेलू, सहित जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे.
पढ़ें:महिला मतदाताओं की बढ़ती भूमिका, पांच राज्यों में कितने निर्णायक ?