झालावाड़. कोरोना संक्रमण के फैलाव की रफ्तार झालावाड़ में धीमी पड़ चुकी है. जिले में बुधवार को एक नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. ऐसे में अब कुल संख्या 346 पर पहुंच गई है.
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि लैब में प्रथम चरण में 290 और दूसरे चरण में 42 सैंपल जांचे गए. जिनकी रिपोर्ट सामने आ चुकी है. इनमें से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है. जो झालावाड़ शहर के बसेड़ा इलाके का रहने वाला है.
जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 346 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 235 लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट चुके हैं. ऐसे में अब जिले में महज 11 एक्टिव केस ही बचे हुए हैं. इसके अलावा जिले में संक्रमण की रफ्तार धीमे पड़ने से अब पहले की तरह बड़ी संख्या में नए केस भी सामने नहीं आ रहे हैं. जिसके कारण जिले वासियों और जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
पढ़ें:पालीः युवक को जबरन पेशाब पिलाने के मामले में 5 गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध
वहीं बात करें प्रदेश की तो राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 122 नए मामले सामने आए हैं और 1 और की मौत हो गई है. इसके साथ ही कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 13, 338 हो गई है. जिनमें से एक्टिव केस 2,904 हैं. वहीं ठीक होने वालों की संख्या 10,125 है. साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 309 है.