जालोर. जिले के आहोर पंचायत समिति के वार्ड संख्या 16 में सदस्य चुनाव के दौरान हुई भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच कहासुनी बड़ा विवाद का रूप ले चुकी है. इसी मामले को लेकर तीन एफआईआर आहोर थाने में दर्ज हो चुकी है. मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी के समर्थक कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर कांग्रेस प्रत्याशी के ससुर ऊमसिंह चांदराई सहित अन्य के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर धरना देकर भाजपा प्रत्याशी के पति मोहन मेवाड़ा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
ऊमासिंह के समर्थन में ज्ञापन देने आए लोगों ने बताया कि गांव में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हुए थे, लेकिन आखिरी समय फर्जीवाड़ा करने के लिए बहसबाजी हुई. उसके बाद मोहन मेवाड़ा के समर्थकों ने कल झूठा ज्ञापन दिया है, जबकि बदमाशी मोहन मेवाड़ा कर रहा है. उन्होंने ज्ञापन में बताया कि मोहन मेवाड़ा आदतन अपराधी है. जिले के कई थानों में इसके खिलाफ मामले चल रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि ऊमसिंह चांदराई ने लॉकडाउन में गरीब जनता की सेवा की थी. ऐसे में पंचायत समिति सदस्य चुनावों में गांव के लोगों ने पार्टी को दरकिनार करके इनका साथ दिया था.