राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर स्टेशन पहुंचने पर साबरमती एक्सप्रेस का ग्रामीणों ने किया स्वागत - भगत कोठी रेलवे स्टेशन

भगत कोठी रेलवे स्टेशन से मंगलवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने साबरमती एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान जालोर वासियों ने ट्रेन का जोरदार स्वागत किया.

साबरमती एक्सप्रेस, Sabarmati Express

By

Published : Oct 8, 2019, 5:20 PM IST

जालोर.केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को जोधपुर से साबरमती के बीच चलने वाली साबरमती एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रेल जोधपुर से साबरमती के बीच चलेगी. जल शक्ति मंत्री ने जोधपुर स्थित भगत कोठी रेलवे स्टेशन से सुबह करीब 9:30 बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उनके साथ जालोर सिरोही सांसद देवजी एम पटेल भी मौजूद रहे. इस दौरान जल शक्ति मंत्री ने रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार जताया.

साबरमती एक्सप्रेस का शुभारंभ

जालोर रेलवे स्टेशन में हुआ जोरदार स्वागत

इस दौरान ट्रेन जब जालोर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो वहां के स्थानीय निवासियों ने ढ़ोल बजाकर खशी जाहिर की. इस मौके पर लोगों ने ट्रेन के ड्राइवर को माला और साफा पहनाकर उनका स्वागत किया.

लंबे समय से मांग कर रहे थे यात्री गाड़ी की

जालोर वासियों ने इसी ट्रैक पर यात्री गाड़ियां शुरू करने की मांग लम्बे समय से की जा रही थी. लम्बे अंतराल और बार- बार मांग करने के बाद सरकार और रेलवे ने इस ट्रेन का शुरु किया है. रेलवे इस ट्रेन को सप्ताह में 5 दिन चलाएगी.

यह रहेगा टाइम टेबल

भगत कोठी-साबरमती एक्सप्रेस नियमित रूप से 10 अक्टूबर से संचालित की जाएगी और यह सप्ताह में 5 दिन तक चलेगी. रेलवे के अनुसार यह ट्रेन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी. वहीं, ट्रेन के टाइम टेबल के अनुसार ट्रेन मंगलवार को सवेरे 9.30 बजे भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से रवाना हुई. उसके बाद 10 बजे लूनी, जालोर, 11.44 बजे बागरा, 12.04 बजे मोदरा, 12.27 बजे भीनमाल, 12.52 बजे रानीवाड़ा, दोपहर 1.20 बजे धानेरा, शाम 3.20 बजे भीलड़ी, 4.30 बजे पाटन, 5.10 बजे महेसाना और 6.35 बजे गुजरात के अहमदाबाद साबरमती स्टेशन पहुंचेगी.जिसके बाद ट्रेन मंगलवार की ही रात 10.05 बजे गुजरात अहमदाबाद साबरमती स्टेशन से रवाना होगी. उसके बाद यह ट्रेन सवेरे 4.37 बजे जालोर पहुंचेगी. वहीं 6.55 बजे भगत की कोठी जोधपुर स्टेशन पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details