राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रानीवाड़ा में बाइक और ऑटो रिक्शा के बीच टक्कर, दो बाइक सवार युवक घायल - रानीवाड़ा में सड़क हादसा

रानीवाड़ा तहसील के मालवाड़ा पंसेरी सड़क मार्ग पर एक बाइक और ऑटो रिक्शा के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. इसमें बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Collision between bike and auto rickshaw, raniwara news
रानीवाड़ा में बाइक और ऑटो रिक्शा के बीच टक्कर

By

Published : Jan 15, 2021, 4:08 AM IST

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा तहसील के मालवाड़ा पंसेरी सड़क मार्ग पर एक बाइक और ऑटो रिक्शा के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. इसमें बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं ग्रामीणों की सहायता से दोनों घायलों को भीनमाल रेफर किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.

यह भी पढ़ें-भरतपुर शराब दुखांतिका मामला: 3 पुलिसकर्मी और जिला आबकारी अधिकारी समेत 13 कर्मचारी निलंबित, संभागीय आयुक्त करेंगे जांच

फिलहाल दोनों घायल युवकों का भीनमाल के एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है.‌ जानकारी के अनुसार दोनों घायल युवक पंसेरी गांव के निवासी बताएं जा रहे हैं.

21 जनवरी को रानीवाड़ा पंचायत समिति की बैठक

पंचायत समिति रानीवाड़ा की साधारण सभा की बैठक प्रधान राघवेंद्र सिंह देवड़ा की अध्यक्षता में 21 जनवरी, गुरुवार को पंचायत समिति रानीवाड़ा के सभागार में आयोजित की जाएगी. विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि बैठक में पेयजल और विद्युत आपूर्ति समस्या, चिकित्सा विभाग एवं मौसमी बीमारियों, सार्वजनिक निर्माण विभाग, कृषि, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं विभागीय योजनाओं पर चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details