सांचौर (जालोर). चितलवाना थाने में कुछ अतिक्रमियों ने घुसकर उनके खिलाफ शिकायत करने वाले एक सेवानिवृत शिक्षक पर हमला कर दिया. बीच बचाव करने आए एसडीएम और उनकी टीम पर भी अतिक्रमियों ने हमला कर दिया. इस हमले में शिकायतकर्ता को गंभीर चोटें आईं है, जबकि बीच-बचाव के लिए आए एसआई समेत 4 पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं.
जानकारी के अनुसार हिंडवाड़ा की गोचर भूमि पर लंबे समय से अतिक्रमण कर वहां पर बुवाई का कार्य किया जा रहा था. ऐसे में हाडेचा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक आसाराम पुत्र मंगलाराम विश्रोई की शिकायत पर एसडीएम अनिल कुमार जैन रविवार को भूमी का मुआयना करने पहुंचे तो अतिक्रमी नाराज हो गए. इसके बाद बड़ी संख्या में अतिक्रमी शिकायतकर्ता का पीछा करने लगे.