भीनमाल (जालोर).जिले के भीनमाल नगर पालिका की बैठक शुरू हुए कुछ मिनट ही हुए थे कि नगर पालिका अध्यक्ष विमला बोहरा और नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रेमराज बोहरा उठकर चलने लगे और सभी प्रस्ताव पर सहमति की बात कही. जिसको लेकर भाजपा के विधायक पूराराम चौधरी सहित पार्षदो ने जबरदस्त हंगामे करते हुए कहा कि बोर्ड की बैठक में बिना प्रस्ताव रखे सभी कार्य मनमाने तरीके से करने है तो बैठक ही नहीं बुलाते.
जिसके बाद वर्तमान बोर्ड पर पार्षदो ने कई गम्भीर आरोप लगाते हुए, बैठक को निरस्त करने की मांग की. जिसके बाद नगर पालिका ईओ प्रताप सिंह भाटी के कक्ष में पहुंच कर बैठक में प्रस्ताव रखे बिना प्रस्ताव को पास करने के तरीके को तानाशाह बताते हुए जबरदस्त विरोध किया और बैठक को निरस्त करने की मांग की.
इस दौरान कुछ भाजपा के पार्षद भी सत्ता की गोद में बैठे दिखे जो विरोध करने की परिभाषा से बचने लगे. देखा जाए तो भीनमाल नगर पालिका में राजनीति चरम सीमा पर है. वहीं, दूसरी तरफ बैठक में लोगों की समस्या को लेकर एक भी विषय पर चर्चा नहीं हुई. जिसका सीधा खामियाजा जनता भुगतान पड़ रहा है.