राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रार्थनासभा और योग के साथ माघ महोत्सव का आगाज

जालोर के भीनमाल में शुक्रवार को श्रीमाघ जयंती महोत्सव का आगाज हुआ. इस दौरान शिवराज स्टेडियम में खेल प्रभारी रुक्मण सिंह के नेतृत्व में छात्र और छात्रा वर्ग में 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया. वहीं स्लो साइकिल प्रतियोगिता में भी छात्रों ने भाग लिया.

जालोर की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of Rajasthan
योग के साथ माघ महोत्सव का हुआ आगाज

By

Published : Feb 26, 2021, 5:28 PM IST

भीनमाल (जालोर).जिले के भीनमाल में श्रीमाघ जयंती महोत्सव के तहत भीनमाल में राज्य स्तरीय समारोह का शुभारंभ प्रातः प्रार्थना सभा और योग सत्र से हुआ. श्री ब्रह्मगुप्त योग और विज्ञान सेवा समिति के सानिध्य में स्थानीय नेहरू उद्यान में नगर के गणमान्य व्यक्तियों और योग शिक्षकों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर विश्व कल्याणार्थ प्रार्थना सभा के साथ समिति के जोरावर सिंह राव और पारसमल घांची की ओर से योगाभ्यास करवाया गया.

योग का महत्व और कवि माघ विषय पर श्री महाकवि माघ विकास संस्थान के संयोजक डॉ. घनश्याम व्यास ने माघ की महत्वता पर विचार व्यक्त किए. वरिष्ठ नागरिक भारताराम सुंदेशा ने भी श्रीमाघ की दानवीरता का संक्षिप्त जीवन वृतांत बताया.

पढ़ें-जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग की सड़क हादसे में कार क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे

खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

शिवराज स्टेडियम में महोत्सव के खेल प्रभारी रुक्मण सिंह के नेतृत्व में खेल शिक्षक खंगार सिंह और मालम सिंह की उपस्थिति में छात्र और छात्रा वर्ग में 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया. वहीं स्लो साइकिल प्रतियोगिता में भी छात्रों ने भाग लिया.

माघ पैनोरमा पर हुई विचार गोष्ठी

जसवंतपुरा रोड पर स्थित महाकवि माघ और ब्रह्मगुप्त के पैनोरमा स्थल पर स्थानीय नागरिकों की ओर से अवलोकन कार्यक्रम रखा गया. इस दौरान "श्रीमाघ भावी पीढ़ी के प्रेरक" विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी के दौरान पारसमल घांची ने माघ पैनोरमा की संपूर्ण जानकारी प्रदान की.

हिंदू सेवा समिति के जबराराम भाटी ने बताया कि श्रीमाघ के व्यक्तित्व से शिक्षा ग्रहण करने के लिए विद्यालयों की ओर से शैक्षणिक भ्रमण करवाकर ये पैनोरमा विद्यार्थियों के लिए ज्ञान और बौद्ध का भंडार साबित होगा. दिनेश वत्सल ने माघ की साहित्यिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक साहित्यकार का दानवीर होना एक तरह से सरस्वती और लक्ष्मी का एक ही स्थान पर उपस्थित होना दर्शाता है.

इस दौरान योग शिक्षक जेठाराम आचार्य, जीवन बंजारा और जब्बार खान ने भी श्रीमाघ को प्रेरक व्यक्ति के रूप में बताया. गौष्ठी से पूर्व पैनोरमा प्रांगण में कार्यकर्ताओं की ओर से पौधों को सींच कर घास झाड़ी कटाई, सफाई कर श्रमदान भी किया. तीन दिवसीय कार्यक्रम के साथ आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में पार्षद शंकरलाल माहेश्वरी, श्यामसुंदर खेतावत सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details