जलोर.भीनमाल नगरपालिका प्रशासन की ओर से अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई शहर में जारी है. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने अतिक्रमण हटाने के मामले में भेदभाव करने का आरोप लगाया जा रहा है. पालिका प्रशासन की ओर से 20 में करीब दस घरों को ध्वस्त कर दिया गया है.
जालोर : भीनमाल नगरपालिका पर लगा अतिक्रमण हटाने में भेदभाव का आरोप - jalore
जलोर के भीनमाल नगरपालिका प्रशासन की ओर से अतिक्रमण को ध्वस्त करने के लिए शहर में कार्रवाई जारी है. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने अतिक्रमण हटाने के मामले में भेदभाव करने का आरोप भी लगाया.
आपको बता दे की यह कार्रवाई भीनमाल ईओ शिकेस कांकरिया के नेतृत्व में हो रही है. पालिका प्रशासन टीम जब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के लिए गई, तो उस दौरान टीम को महिलाओं का जबरदस्त विरोध का समाना करना पड़ा. साथ ही महिलाओं ने अधिकारियों के साथ अभ्रद व्यवहार भी किया. वहीं महिलाओं ने कहा कि यह भेद भाव की नीति छोड़ कर सही तरीके से कार्य करें.
वहीं दूसरी तरफ ईओ शिकेस कांकरिया का कहना है कि कोई भेद भाव पूर्ण नीति नहीं अपनाई जा रही, जो भी अतिक्रमण के अंतर्गत आ रहे है. उन पर चिन्ह लगाकर और नोटिस देने के बाद कार्रवाई की जा रही है. साथ ही अभी तक अतिक्रमण हटाओ अभियान में कई घरों को ध्वस्त किया है.साथ ही कई लोगों ने बड़ी ईमारतों पर कार्रवाई करने की मांग की है.जो नियम विरुद्ध बनाई गई है. वहीं लोगों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह गरीबों के घर तोड़ कर पैसों वाले लोगों से पैसे हड़पने का तरीका है.