राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: मालगाड़ी के आगे कूदकर रोडवेज चालक ने की खुदखुशी - etvbharat hindi news

जालोर के जिला मुख्यालय से रतनपुरा अंडरब्रिज के पास रोडवेज डिपो वाहन चालक ने मालगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. वहीं मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें एक महिला के साथ लेनदेन का जिक्र किया गया है.

जालोर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jalore news
रोडवेज चालक ने की खुदखुशी

By

Published : Oct 19, 2020, 2:01 PM IST

जालोर.जिले में सोमवार को जिला मुख्यालय के रतनपुरा अंडरब्रिज के पास सुबह एक रोडवेज के चालक ने मालगाड़ी के आगे कूद कर जान दे दी. वहीं घटना की जानकारी के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. जिसके बाद शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

कोतवाली थाना प्रभारी बाघ सिंह ने बताया कि रतनपूरा अंडरब्रिज के पास रेलवे पटरियों पर शव के पड़े होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं पुलिस की ओर से शव की शिनाख्त करवाई गई. जिसके बाद मृतक की पहचान अलवर निवासी मनरूप सिंह के रूप में हुई है.

पढ़ें:बिजली विभाग की लापरवाही से लगी आग, लाखों रुपए की कड़वी जलकर खाक

जानकारी के मुताबिक युवक लंबे समय से जालोर रोडवेज डिपो में वाहन चालक था. जिसके बाद पुलिस के अनुसार मृतक के पास में एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें आहोर में कार्यरत एक लिपिक के साथ लेनदेन का जिक्र किया गया है. बता दें कि आहोर थाना क्षेत्र में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने कुछ दिन पहले आहोर थाने में मृतक के खिलाफ लेनदेन का मामला दर्ज करवाया गया था.

जालोर में CORONA के 70 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 3,380..

जिले में कोराना वायरस से संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को कोरोना जांच लैब से 640 कोरोना संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट आई थी. जिसमें 70 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. जिसके साथ अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3,389 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details