राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रानीवाड़ा विधायक के नेतृत्व में विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपाइयों ने राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन, धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी

जालोर के रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल के नेतृत्व में भाजपाइयों ने विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी रानीवाड़ा को ज्ञापन सौपा है. वहीं विधायक देवल ने कहा कि यादि समस्याओं का जल्द ही निराकरण नहीं हुआ तो आगामी दिनों में भाजपा उपखंड कार्यालय के सामने बड़ा धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

Raniwara news, उपखण्ड अधिकारी को सौपा ज्ञापन, भाजपाइयों ने दी धरने की चेतावनी, जालोर में भाजपाइयों ने सौंपा ज्ञापन, जालोर के रानीवाड़ा विधायक की मांग

By

Published : Nov 19, 2019, 12:08 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).विधायक नारायण सिंह देवल के नेतृत्व में भाजपाइयों ने विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में बताया कि रबी की फसलों के लिए समय-समय पर पर्याप्त सिंचाई की आवश्यकता है लेकिन कृषि कुओं पर छः की जगह चार घंटे ही बिजली दी जा रही है. वो भी अनियमित रूप से.

विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपाइयों ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में बताया कि घरेलू और कृषि कनेक्शन जले हुए ट्रांसफर को 72 घंटों में बदलने का नियम है पर रानीवाड़ा ब्लॉक में जले हुए ट्रांसफर महीनों तक नहीं बदले जा रहे है. ठेकेदारी प्रथा के चलते ठेकेदारों पर निरंकुशता का आरोप लगाया है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय ज्योति योजना में आवेदनों को नए विद्युत कनेक्शन जारी नहीं किए जा रहे है.

साथ ही असमय बारिश से कई जगह फसलें चौपट हो गई, लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक आपदा राहत कोष से मुआवजा नहीं दिया गया है और ना ही गिरदावरी कार्रवाई की है. वर्ष 2017 में जालौर जिले में अतिवृष्टि का मुआवजा अभी तक जिले के किसानों को नहीं मिला है.

पढ़ेंः जालोर का मौखातरा गांव बना नई ग्राम पंचायत, ग्रामीणों ने जाहिर की खुशी

बता दें कि सहकारी समितियों के माध्यम से अल्पकालीन फसली ऋण मिलने, मूंगफली खरीद केंद्रों पर नए नियम जारी होने, हॉस्पिटलों में चिकित्सकों, नर्सिंग कर्मियों के पद रिक्त होने, जलदाय विभाग जसवन्तपुरा रानीवाड़ा में सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता के पद रिक्त होने, कृषि अधिकारियों, कर्मचारियों के पद रिक्त होने और विधानसभा क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करवाने समेत कई मांगों पर कार्रवाई करने की बात कही है.

विधायक देवल ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए कहा कि यादि समस्याओं का जल्द ही निराकरण नहीं हुआ तो आगामी दिनों में भाजपा उपखंड कार्यालय के सामने बड़ा धरना प्रदर्शन करेंगी. इस मौके पर रानीवाड़ा सरपंच रिड़मल सिंह डाभी, मृतलाल चौधरी, चन्दन सिंह कालमा, भीयाराम लौल, चेतनदास वैष्णव, अमर सिंह भाटी,आशुराम करवाड़ा, बाबुराम सेवाड़ा, गणपतलाल धानोल, भगवान सिंह चेकला, गंगासिंह सुरावा, नरेश जोशी, उत्तमसिंह परिहार, सहित अन्य भाजपाई उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details