रानीवाड़ा (जालोर).रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल ने गुरुवार को संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. देवल ने व्यवस्थापक और शिव सांई सेवा समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार खण्डेलवाल से जानकारी प्राप्त की.
विधायक देवल ने निरीक्षण के दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी के साथ दूरी बनाते हुए मुलाकात कर परिचय के साथ जानकारी ली. इस मौके पर क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों को संदेश देते हुए विधायक देवल ने कहा कि विश्व मेंं कोरोना वायरस की महामारी ने तांडव मचा रखा है और अपने देश में लॉकडाउन के कारण अभी स्थित नियंत्रण में है.
पढ़ें-राहुल गांधी और रघुराम राजन की बातें अद्भुत हैं तो उन्हें राजस्थान में भी लागू करें CM: भाजपा
उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन कर हमे आगे बढना है. देवल ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे व्यक्तियों से पूछा की मालवाडा सेंटर की व्यवस्था कैसी है. इस पर सभी ने एक स्वर में रहने-खाने की व्यवस्था को अच्छी बताते हुए घर से दूर घर जैसा ही वातावरण के लिए आयोजकों की प्रशंसा की.
विधायक देवल ने भी सेठ उमाजी ओखाजी परिवार एवं भोजन और अल्पाहार की सुंदर व्यवस्था के लिए पंच महाजन मालवाडा का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सेवा निरन्तर जारी रखने का निवेदन किया. समाजसेवी मुकेश कुमार खण्डेलवाल ने विधायक देवल को मालवाडा में जैन मित्रों द्वारा चल रहे सेवा कार्य को बताते हुए जरूरतमंद परिवार को विभिन्न प्रकार से सहायता सहयोग करने की योजना विस्तार से बताई, जिस पर विधायक देवल ने जैन मित्रों का आभार जताया.
पढ़ें-CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, प्रवासियों-श्रमिकों के लिए विशेष ट्रेन चलाने की मांग की
देवल ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में सेवा देने वाली सभी संस्थाओं सहित ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारी, अधिकारी और चिकित्सा टीम का भी आभार व्यक्त करते हुए क्वॉरेंटाइन सभी व्यक्तियों कि हौसला अफजाई किया. इस मौके पर व्यवस्थापक मुकेश कुमार खण्डेलवाल, ड्यूटी पर गणपतसिंह राव, जुगलकिशोर खण्डेलवाल, समाजसेवी लक्ष्मण सैन, दिनेश सोनी, शैतानसिंह देवड़ा और सुरेश श्रीमाली भी उपस्थित रहे.