राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सावन के लहरिया कार्यक्रम में जमकर थिरकी राजपूत समाज की महिलाएं

जालोर में राजपूत समाज की महिलाओं ने सावन के लहरिया कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में राजपूत समाज की महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. बता दें कि इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता भी हुई. जिनके विजेताओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया.

By

Published : Jul 31, 2019, 2:30 AM IST

राजपूत समाज की महिलाओं ने किया सावन का लहरिया कार्यक्रम का आयोजन

जालोर.जिला मुख्यालय की रघु रतन होटल में राजपूत समाज की महिलाओं ने जालोर में मंगलवार को पहली बार सावन लहरिया महोत्सव का आयोजन किया. जिसमें सैंकड़ों महिलाओं ने राजस्थानी परिधान में सज धज कर हिस्सा लिया. इस दौरान कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वालों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया.

राजपूत समाज की महिलाओं ने किया सावन का लहरिया कार्यक्रम का आयोजन

आयोजन कर्ता उत्तम कुंवर राठौड नोसरा ने बताया कि मुख्य अतिथि आहोर प्रधान राजेश्वरी कंवर ने महोत्सव का उद्घाटन किया. इसमें राजपूत समाज की महिलाओं के लिए आयोजित कार्यक्रम फुटरा बाईसा,बेस्ट ड्रेस बाईसा ,बेस्ट ड्रेस बींदणी सा,बेस्ट डांसर बाईसा ,बेस्ट डांसर बींदणी सा सहित घूमर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

पढ़ें-जयपुर में तीन तलाक बिल को लेकर मुस्लिम महिलाओं ने जताया विरोध

इस दौरान राजेश्वरी कंवर ने कहा कि हमारे समाज की महिलाएं घरों से बाहर नहीं निकलती थी, लेकिन अब ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यम से सभी का मिलना हो जाता है.आगे भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ,ताकि प्रेम और भाईचारा बना रहे. इस दौरान नीलम बाईसा,गायत्री बाईसा और दीक्षा सहित अन्य महिलाएं भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details