जालोर.कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन ने इस बार किसानों की कमर तोड़ कर रख दी. अनार, पपीते और जीरे सहित कई फसलों के तैयार होने के बाद लॉकडाउन लागू होने से किसान बेच नहीं पाए. ऐसे में अनार और पपीते खराब होने लग गए. जिससे किसान मायूस हो गए थे.
किसानों ने अनार और पपीते की बर्बाद होती खेती को लेकर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के सामने अपनी फरियाद रखी और बताया कि अनार पैदावार बंम्पर स्तर पर हुई है, लेकिन लॉकडाउन के कारण खरीददार नहीं आ रहे है. ऐसे हालात में कोल्ड स्टोरेज के अभाव में अनार खेतों में पड़ी खराब हो रही है.
ये पढ़ें:जालोरः कोरोना से लड़ने के लिए भामाशाह ने लगवाई 20 सैनिटाइज मशीन
जिसके बाद जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने किसानों के लिए देशभर के अनार के व्यापारियों से अपील की. साथ ही जिले के किसानों से अनार खरीदने के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने का भरोसा दिलाया. जिसका अब सकारात्मक परिणाम सामने आया है. कलेक्टर के अपील पर कई राज्यों के अनार व्यापारियों ने जालोर जिले का रुख किया है और किसानों से अनार खरीद रहे है.