जालोर.पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के निर्वाचन के लिए नियुक्त मतदान अधिकारियों एवं प्रथम सहायक मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण सोमवार को बहुउद्देश्य हाॅल में आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने कहा कि निर्वाचन के लिए नियुक्त मतदान अधिकारी एवं कार्मिक पूर्ण निष्ठा एवं समन्वय के साथ सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करें.
उन्होंने कर्मचारियों को कहा कि मतदान के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना करते हुए कोरोना गाइडलाइन का भी पूर्ण ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग के साथ चुनाव सम्पन्न करवाएं. निर्वाचन को लेकर यदि किसी प्रकार की समस्या अथवा शंका है तो उसका प्रशिक्षण के दौरान ही समाधान कर ले तथा चुनाव के दौरान समस्या होने पर अपने उच्चाधिकारी से तुरंत सम्पर्क कर उसका समाधान करें.
पढ़ें:नगर निगम ग्रेटर महापौर चुनाव से पहले भाजपा ने 7 निर्दलीयों के समर्थन का किया दावा
प्रशिक्षण में कई अधिकारियों एवं कार्मिकों को पूर्व में चुनाव करवाने का अनुभव है. प्रशिक्षण में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रशिक्षण के प्रभारी मोहन लाल परिहार ने मतदान अधिकारी एवं सहायक मतदान अधिकारी (प्रथम) को कर्तव्यों एवं दायित्वों के बारे में विस्तार से पीपीटी के माध्यम से विभिन्न प्रपत्रों की पूर्ति व मतदान प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर दो ईवीएम लगाई जाएंगी. जिसमे से एक जिला परिषद के सदस्य के लिए व एक पंचायत समिति के सदस्य के लिए. प्रत्येक मतदाता को दोनों ईवीएम पर एक-एक बार मतदान करना है. प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर जगदीश रामावत, रमेश कुमार व कैलाश परिहार द्वारा बारी-बारी से मतदान अधिकारियों को चुनाव प्रक्रियाओं के बारे में पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया. सैद्धान्तिक प्रशिक्षण के पश्चात मतदान अधिकारियों को प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया गया.