राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में अवैध बजरी खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

जालोर की कोतवाली पुलिस ने लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई की है. पुलिस ने गश्त के दौरान बजरी खनन कर रहे 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए हैं.

illegal gravel mining news, जालोर न्यूज

By

Published : Sep 29, 2019, 11:37 PM IST

जालोर. जिले की कोतवाली पुलिस ने अवैध बजरी खनन पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नदी क्षेत्र में गश्त करके अवैध बजरी से भरे चार ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा है. पुलिस को अवैध बजरी खनन की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. जिसको लेक रविवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर लिए.

पढ़ें- प्रदेश के 7 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट जारी

थानाधिकारी बाघ सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस को बजरी खनन की शिकायत मिल रही थी. जिस पर टीम ने सामतीपुरा सरहद में जवाई नदी क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान नदी में मजदूरों द्वारा अवैध बजरी का खनन करके चार ट्रैक्टर-ट्रॉली में भर रहे थे, लेकिन खनन करने वाले मजदूरों ने पुलिस को आते देखा तो फरार हो गए.

जालोर में अवैध बजरी खनन पर पुलिस ने की कार्रवाई

जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया और थाने लेकर आए. वहीं इसकी जानकारी खनिज विभाग के अधिकारियों को दी गई. अब खनिज विभाग के अधिकारी जुर्माना राशि वसूलेंगे. उसके बाद ही ट्रैक्टरों को छोड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details