भीनमाल (जालोर). भीनमाल में शादी समारोह के अंतर्गत बंदोली में 50 से अधिक लोग शामिल होने व कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया है. साथ ही एफआईआर भी दर्ज की है.
नायब तहसीलदार लालाराम मीणा एवं पुलिस थाना भीनमाल के ए.एस.आई छैलसिंह ने भीलों का चौहटा में एक शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करते हुए बंदोली में 50 से अधिक लोगों के शामिल होने, मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग नहीं होने पर 25 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया. साथ ही मामले में पुलिस थाना भीनमाल में एफआईआर दर्ज करवाई गई.
पढ़ें-Corona Vaccine की कमी के बीच गहलोत सरकार का फैसला, 1 मई से सिर्फ 35 से 44 वर्ष की आयु के लाभार्थियों को ही लगेगा टीका
इसी प्रकार सुनारों की गली में एक शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करते हुए बंदोली में 50 से अधिक लोगों की भीड़ एकत्रित करने और समझाइश पर नहीं मानने पर थाना भीनमाल में एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई. आयोजनकर्ताओं से जुर्माना राशि भी वसूल की जाएगी. जुर्माना राशि शीघ्र जमा नहीं कराने पर एल.आर.एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए राशि वसूल की जाएगी. इसी प्रकार संयुक्त प्रवर्तन टीम ने एक ब्यूटी पार्लर को सीज किया. मास्क नहीं पहनने पर दो लोगों के खिलाफ चालान बनाकर कार्रवाई की गई.