राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आहोर के भाद्राजून राजकीय अस्पताल में जलसंकट से मरीज परेशान - ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेंट

आहोर के उपखंड क्षेत्र के भाद्राजून कस्बे के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाद्राजून में जलदाय विभाग की अनदेखी के चलते पानी की सप्लाई अनियमित है. ऐसे में अस्पताल में दाखिल महिला मरीजों को ज्यादा दिक्कतें पेश आ रही हैं.

आहोर न्यूज, जालोर न्यूज, अनियमित पानी कि सप्लाई, rajasthan hindi news, top hindi news, top news rajasthan, टॉप हिन्दी न्यूज, भाद्राजून राजकीय अस्पताल में जलसंकट, भाद्राजून राजकीय अस्पताल, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेंट, भाद्राजून कस्बे में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट
आहोर के भाद्राजून राजकीय अस्पताल में जलसंकट

By

Published : May 20, 2021, 10:15 PM IST

जालोर (आहोर).उपखंड क्षेत्र के भाद्राजून कस्बे स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाद्राजून में जलदाय विभाग की अनदेखी के चलते पानी की सप्लाई अनियमित है. जिससे मरीज समेत अस्पताल के कर्मचारियों को भी जलसंकट से जूझना पड़ रहा है. जिससे कोरोना महामारी और गर्मी के मौसम में अस्पताल में आने वाले मरीजों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-जालोर: पत्रकारों को जानलेवा धमकी, कार्रवाई की मांग को लेकर CM के नाम सौंपा ज्ञापन

कस्बे के राजकीय अस्पताल में पिछले कई दिनों से पानी की सप्लाई में दिक्कत आ रही है. अस्पताल में पानी की अनियमित सप्लाई के साथ पानी का प्रेशर भी नहीं होता है. जिससे अस्पताल में बने पानी के टांके में पर्याप्त मात्रा में जल संग्रहण नहीं हो पाता है. ऐसे में अस्पताल में भर्ती महिलाएं, कोरोना महामारी को देखते हुए अस्पताल की नियमित साफ-सफाई, मरीजों के लिए हाथ धोने और पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

पेयजल संकट के कारण अस्पताल में दाखिल मरीजों के अलावा उनके परिजनों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. वहीं स्थानीय कर्मचारियों को कई बार स्वयं के स्तर पर पानी के टेंकर मंगवाने पड़ रहे हैं.

मरीजों और उनके साथ आए परिजनों को मजबूरन पैसे खर्च कर मिनरल वाटर की बोतलें खरीदनी पड़ रही है. ऐसे में यहां मरीज परेशान हैं. इस अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों स्थानीय और आसपास के गांवों के मरीज आते हैं. ऐसे में अस्पताल में दाखिल महिला मरीजों को ज्यादा दिक्कतें पेश आ रही हैं.

गुरूवार को पड़ताल के दौरान अस्पताल शौचालयों में भी पानी नहीं था. ऐसे में मरीजों को दिक्कत रही. वहीं पानी के अभाव में शौचालयों की सफाई नहीं होने से लोग दुर्गंध से त्रस्त रहे. पानी सप्लाई बंद होने से सबसे ज्यादा वूमेन एंड चिल्ड्रन के लेबर रूम का काम प्रभावित हुआ. यह समस्या कई दिनों से लगातार आ रही है.

पानी की कमी आने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. यहां तक कि पीने के पानी के अलावा बाथरूमों में भी पानी की सप्लाई बाधित हो गई. स समस्या पर डॉ. दशरथ सिंह राठौड़, चिकित्सा प्रभारी पीएचसी भाद्राजून का कहना है कि पिछले कई दिनों से पानी की अनियमित सप्लाई होने से लगातार मरीजों सहित यहां रहने वाले कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि पानी की समस्या को लेकर पूर्व में जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया था. लेकिन अबतक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. पानी के अभाव में शौचालयों की सफाई नहीं हो रही है. ऐसे में संक्रमण फैलने की संभावना भी बनी हुई है.

भामाशाह ने की ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेंट

भाद्राजून कस्बे के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रयास जैन चेरिटेबल ट्रस्ट अहमदाबाद की प्रेरणा से स्थानीय जैन चोपड़ा परिवार के भामाशाह केवलचंद चोपड़ा ने अस्पताल में ऑक्सजीन कंसंट्रेटर मशीन भेट की. बीते दिनों महामारी को लेकर डॉ. दशरथ सिंह राठौंड़ ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की जरूरत बताई थी.

दानदाता से प्रेरित होकर उपस्थित गांव के अन्य भामाशाहों ने भी अस्पताल में अन्य सुविधाओं के लिए कई घोषणाएं की। स्थानीय भामाशाह राणमल जैन द्वारा अस्पताल में पानी की समस्या को दूर करने के लिए बोरवेल, शैतान सिंह राठौड़ व किशोर सिंह राठौड़ की ओर से आपातकाल में विद्युत व्यवस्था के लिए जनरेटर, बाबूलाल सोनी व शंकर सोनी की ओर से आपातकालीन रूम की घोषणाएं की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details