राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: अंतरराज्यीय सीमा पर सख्ती, RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट वालों को दिया जा रहा है प्रवेश

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अंतराज्यीय सीमा पर बिना RTPCR रिपोर्ट के प्रवासियों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. जालोर में जिले में घुसने वाले सड़क मार्ग पर चौकियां स्थापित की गई है, जो प्रवासियों की कोरोना जांच रिपोर्ट जांच रही है.

जालोर में कोरोना केस, Jalore News
जालोर अंतरराज्यीय सीमा पर सख्ती

By

Published : May 6, 2021, 9:44 AM IST

जालोर. जिले की लगती अंतराज्यीय सीमा से प्रवासियों का आना लगातार जारी है. ऐसे में जिले की सीमा पर बनाए गए जांच केंद्रों पर सख्ती बरती जा रही है. 24 से 48 घंटे पुरानी आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट पर ही प्रवेश दिया जा रहा है. अगर रिपोर्ट नेगेटिव नहीं है तो पूरी जानकारी लिखकर संबंधित गांव में उसको 15 दिन के होम कॉरेंनटाइन किया जा रहा है.

जालोर अंतरराज्यीय सीमा पर सख्ती

कोरोना की पहली लहर में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान अन्य प्रदेशों से प्रवासियों के घर आने का सिलसिला शुरू हुआ था. उस समय राज्य सरकार ने पोर्टल बनाकर प्रवासियों से आवेदन भरवाए थे. उसमें पूरे प्रदेश के सभी जिलों आने वाले प्रवासियों की सूची में आधे से ज्यादा लोग जालोर आने वाले थे. ऐसे में इस बार कोरोना की दूसरी वेव को देखते हुए में अंतरराज्यीय सीमा पर प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. प्रशासन की ओर से जिले में घुसने वाले सड़क मार्गों पर चौकियां स्थापित कर दी है. अब गुजरात से आने वाले हर एक वाहन की जांच की जा रही है. जिसमें गाड़ी में सवार लोगों के नाम पते लिखे जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें.प्रदेश में लॉकडाउन लगेगा या नहीं? 5 मंत्रियों का समूह आज ले सकता है बड़ा फैसला

सबसे बड़ी बात की नेगेटिव आरटीपीसीआर वाले लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है, जबकि अगर कोई प्रवासी आ गया और उसके पास कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं है तो उसको 15 दिन के होम कॉरेंनटाइन किया जा रहा है.

सख्ती का असर, कम आए प्रवासी

जिले के करीबन डेढ़ लाख से ज्यादा युवा रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों में रहते हैं लेकिन इस बार दूसरी कोरोना की वेव में ज्यादातर लोग अपने घर पर नहीं आए हैं. आंशिक लॉकडाउन के कारण ज्यादातर प्रवासी प्रवास में अपने बिजनेस को संभाल रहे हैं लेकिन एक चौथाई भाग के प्रवासी अपनी कोरोना जांच करवाकर वापस घर की तरफ आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें:युवाओं के Free Vaccination के लिए अपने वेतन का हिस्सा देंगे IAS और RAS अधिकारी

महाराष्ट्र वाले प्रवासियों पर सबसे ज्यादा ध्यान

कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने इस बार काफी सख्ती लागू कर रखी है लेकिन इस बार महाराष्ट्र में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा होने के कारण महाराष्ट्र से आने वाले प्रवासियों पर सख्ती बरती जा रही है. उनसे कोविड नेगेटिव की रिपोर्ट होने के बाद प्रवेश दिया जा रहा है, अगर रिपोर्ट नेगेटिव नहीं होने पर कोविड की जांच करवाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details