रानीवाड़ा (जालोर). जिले के करड़ा पुलिस थाना अंतर्गत खारा गांव में सोमवार को खेत विवाद को लेकर चचेरे भाइयों की ओर से हमला करने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की खोजबीन में अलग-अलग टीम बनाकर तलाश कर रही हैं. लेकिन दो दिन गुजर जाने के बावजूद पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है.
जानकारी अनुसार सोमवार को खारा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया था. जिसमें एक व्यक्ति पुनमाराम की मौत हो थी. जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था.
पढ़ें:'चिरंजीवी' होने से अलवर वासियों को वंचित कर रहे निजी अस्पताल, जानें क्या है वजह