राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: खारा प्रकरण के आरोपियों को दूसरे दिन भी पकड़ नहीं पाई पुलिस, जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हुई थी हत्या - रानीवाड़ा में खेत विवाद मामला

रानीवाड़ा के करड़ा पुलिस थाना अंतर्गत सोमवार को खेत विवाद को लेकर चचेरे भाइयों के हमला करने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश की जा रही है. फिलहाल दो दिन गुजर जाने के बावजूद पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है.

jalore latest news  rajasthan latest news
रानीवाड़ा में आरोपियों को दूसरे दिन भी नहीं पकड़ पाई पुलिस

By

Published : Jun 2, 2021, 7:54 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जिले के करड़ा पुलिस थाना अंतर्गत खारा गांव में सोमवार को खेत विवाद को लेकर चचेरे भाइयों की ओर से हमला करने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की खोजबीन में अलग-अलग टीम बनाकर तलाश कर रही हैं. लेकिन दो दिन गुजर जाने के बावजूद पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है.

जानकारी अनुसार सोमवार को खारा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया था. जिसमें एक व्यक्ति पुनमाराम की मौत हो थी. जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था.

पढ़ें:'चिरंजीवी' होने से अलवर वासियों को वंचित कर रहे निजी अस्पताल, जानें क्या है वजह

मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर रानीवाड़ा कस्बे में सांसद ने बांटे मास्क और सैनिटाइजर

केन्द्र की मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने के उपलक्ष में भाजपा पार्टी की ओर से चलाया जा रहा 'सेवा ही संगठन' कार्यक्रम के तहत रानीवाड़ा कस्बे में जालोर-सिरोही लोकसभा सांसद देवजी पटेल ने लोगों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए.

इस दौरान जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने कस्बेवासियों को मोदी सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देकर लाभ लेने का आह्वान किया. साथ ही कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की. इस मौके पर कई भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details