रानीवाड़ा (जालोर). जालोर और सिरोही के सांसद देवजी पटेल ने दोनों जिले के भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के कार्यकर्ताओं के साथ वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग की है. इस काॅन्फ्रेंसिंग में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे सभी कामों और जरूरतमंदों को आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने के लिए किए जा रहे कामों कि समीक्षा की.
सांसद पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर इस वैश्विक महामारी से जिले को सुरक्षित रखने में अपना योगदान देने और गरीबों तथा जरूरतमदों को आवश्यक सुविधाऐं उपलब्ध करवाने का आहवान किया. सांसद पटेल ने कहा की आप सभी की सतर्कता और प्रशासनिक योद्धाओं की मुस्तैदी के कारण ही संसदीय क्षेत्र जालोर और सिरोही में आज कोई इस महामारी से प्रभावित नही हुआ हैं. उन्होनें कहा कि जनता को इसी तरह सामाजिक दूरी पर विशेष ध्यान देना होगा और अपने आपको सुरक्षित रखना होगा.