रानीवाड़ा (जालोर).जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने रविवार को जसवंतपुरा कस्बे में स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य सरोज यादव ने विद्यालय सम्बन्धी जानकारी देते हुए व्यवस्थाओं से अवगत करवाया. विद्यालय की समस्त व्यवस्थाएं सुचारू रूप से पाई गई.
इस मौके पर प्रधानाचार्य ने सांसद को विद्यालय में भवनों की कमी और अन्य समस्याओं के बारे में अवगत करवाया. जिस पर सांसद पटेल ने एक कमरा बनवाने की घोषणा की. साथ ही विद्यालय में अन्य कार्यों को करवाने का भी भरोसा दिया. इसके बाद सांसद पटेल विद्यालय के सामने संचालित हो रहे नवनिर्मित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय का भी अवलोकन कर व्यवस्थाएं देखी.
पढ़ें-केंद्र सरकार का बजट 2021 देश को विकास के पथ पर अग्रसर करेगा- जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग