जालोर.सांसद देवजी पटेल सांचौर से गुजरात की ओर एक निजी कार्यक्रम में जा रहे थे. जहां शहर के बाहर आरटीओ चेकपोस्ट से आगे निकले तो उन्होंने देखा कि उनकी गाड़ी के आगे चल रही पिकअप ट्रोले के पीछे लटका युवक अचानक गिर गया. जिसे देखते ही सांसद देवजी पटेल ने अपनी गाड़ी रुकवाई और नीचे उतरे.
सांसद ने दिया मानवता का परिचय, अपनी गाड़ी से घायल को पहुंचाया अस्पताल...बचाई युवक की जान
जालोर सिरोही लोकसभा क्षेत्र के सांसद देवजी पटेल गुरुवार को निजी कार्यक्रम में शरीक होने जा रहे थे. जहां शहर के बाहर आरटीओ चेकपोस्ट के आगे निकलते ही सांसद ने देखा कि पिकअप ट्रोले से एक युवक नीचे गिर गया है. जिसे सांसद ने अपनी गाड़ी से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
सांसद देवजी पटेल, sansad devji patel
पढ़ेंः अजमेर: चोर-चोर के शोर ने कराई पुलिस की परेड, छतों से कूदकर हुआ फरार
वहीं सांसद ने युवक के सिर और मुंह से खून बहता देख तत्काल युवक को अपनी गाड़ी में बैठाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांचौर पहुंचे. जहां सांसद ने ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओपी सोनी को फोन पर निर्देशित भी किया. सांसद पटेल की सक्रियता से सीएचसी मे डॉ. दिपाराम चौधरी ने प्राथमिक उपचार करने के बाद युवक को पुलिस की सहायता से सीटी स्कैन के लिए रेफर कर दिया.