भीनमाल (जालोर). रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल और व्यापरियों पर हुए मुकदमे को लेकर बुधवार को भाजपा नगर मंडल भीनमाल की ओर से उपखंड अधिकारी अवधेश मीणा को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन पत्र दिया गया है. पत्र में विधायक देवल और व्यापारियों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमें को खारिज करने की मांग की गई है.
भाजपा नगर मंडल भीनमाल के अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी ने बताया कि रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल सहित व्यापारियों पर किया गया मुकदमा पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है. पुलिस प्रशासन कांग्रेस पार्टी के दबाव में काम कर रही है. कांग्रेस पार्टी के दबाव में भाजपा रानीवाड़ा विधायक और व्यापारियों के खिलाफ जो मुकदमा दर्ज किया गया है, वह वापिस लिया जाए. साथ ही नगर मंडल अध्यक्ष ने कहा कि, यदि कोई जनप्रतिनिधि जनसभा के लिए आगे आता है और उसी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हो जाता है, तो फिर इस पर सरकार में जनता की सुनवाई कौन करेगा.
ये पढ़ें:जालोरः रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने CM को लिखा पत्र, बिजली बिल माफ करने की रखी मांग