भीनमाल (जालोर).देश और प्रदेश में कोरोना का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 69 पर पहुंच गया है. जिसके बाद जिले में हर वर्ग इसको लेकर चिंतित है. वहीं, दूसरी तरफ अब भीनमाल क्षेत्र के दर्जनों गांवों में टिड्डियों ने भी धावा बोल दिया है. जिसके चलते खेतों में खड़ी फसलों को टिड्डियां नुकसान पहुंचा रही है.
देखा जाए तो एक तरफ जहां कोरोना ने लोगों को आर्थिक संकट झेलने को मजबूर कर दिया है. वहीं, टिड्डी दल के आतंक ने किसानों को दोहरी परेशानी के सागर में डूबो दिया है. टिड्डी दल के आतंक के कारण किसानों का दिन का चेन और रात की नींद उड़ गई है.