राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: आहोर में टिड्डियों का हमला, अंकुरित फसलों को किया नष्ट - Locust attack in aahor

जालोर जिले के आहोर उपखंड क्षेत्र में टिड्डियों ने हमला कर दिया. टिड्डियों ने अंकुरित फसलों को नष्ट कर दिया. जिसके बाद लोगों ने थाली बजाकर, आग लगाकर, डीजे बजाकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया. गांव के लोगों ने टिड्डी हमले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी दी.

Locust attack,  jalore news,  rajasthan news,  Locust attack in rajasthan,  Locust attack in jalore,  Locust attack in aahor
आहोर में टिड्डियों का हमला

By

Published : Jun 15, 2020, 8:24 PM IST

आहोर (जालोर). उपखंड क्षेत्र के सराणा गांव में कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच टिड्डियों के हमले ने किसानों के सामने समस्या खड़ी कर दी है. भंवरानी, पांणवा गांव होते हुए लाखों की संख्या में टिड्डियों ने सोमवार दोपहर को सराणा गांव के खेतों में अटैक कर दिया. सराणा गांव के खेतों में किसानों ने फसलों की बुवाई की थी. जिसके बाद अंकुरित फसलों को टिड्डियों ने चौपट कर दिया. गांव के किसानों ने बताया कि 5 दिन पहले हुई बारिश हुई थी. जिसके बाद किसानों को राहत मिली थी. लेकिन टिड्डियों ने हमले ने उस खुशी को गम में बदल दिया है. किसानों ने बताया कि टिड्डियों के झुंड आए और खेतों में बोई हुई फसल को खत्म कर दिया.

पढ़ें:नागौर में टिड्डी दलों के हमलों पर नियंत्रण के लिए कलेक्टर ने ली बैठक

टिड्डियों ने खेतों में जाल-कैर के पेड़ों को भी नष्ट कर दिया. लाखों की संख्या में टिड्डी आई थी. जिसके बाद लोगों ने थाली बजाकर. आग लगाकर, डीजे बजाकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया. गांव के लोगों ने टिड्डी हमले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी दी.

नागौर में जिला कलेक्टर ने टिड्डी अटैक पर ली अधिकारियों की बैठक

राज्य के अलग-2 जिलों में टिड्डियों का हमला जारी है. इसी बीच नागौर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली. कोरोना संक्रमण के बीच जिले में टिड्डी दलों का हमला भी लगातार जारी है. नागौर जिले में अब तक लगभग 35 टिड्डी दलों के हमले हो चुके हैं. ऐसे में टिड्डी दल से निपटने के लिए जिला कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी एसडीएम, तहसीलदार, हल्का पटवारी, ग्राम सेवकों को पाबंद किया. साथ ही ग्रामीण स्तर पर किसानों को टिड्डियों को नष्ट करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से कृषि महकमे के साथ हल्का पटवारी, ग्राम सेवक को भी पाबंद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details