राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: रानीवाड़ा में करड़ा पुलिस ने की कार्रवाई, जाली नोटों के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

जालोर के रानीवाड़ा में करड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र के खारा गांव से एक आरोपी को जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास से 19 पांच-पांच सौ के नोट बरामद किए गए हैं.

jalore news, rajasthan news, जालोर न्यूज, राजस्थान न्यूज
जाली नोटों के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 20, 2021, 1:38 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जिले में करड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र के खारा गांव से एक आरोपी को जाली नोटों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बता दें कि करड़ा पुलिस को सूचना मिली कि खारा गांव में एक व्यक्ति की ओर से जाली नोट दुकान पर चलाने का प्रयास किया जा रहा है.

जाली नोटों के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थ, हथियार तस्करों और अवांछित गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत टीम का गठन किया गया. जिसपर टीम ने कार्रवाई करते हुए खारा गांव से मीरपुरा निवासी बिरबलराम को दस्तयाब कर तलाशी ली गई. इसके साथ ही उसके कब्जे से 19 नोट पांच सौ के नौ हजार पांच सौ रूपये पाए गए.

पुलिस ने बताया कि एक ही सीरियल नंबर के एक से अधिक नोट पाए जाने पर प्रथम दृष्टया जाली नोट प्रतीत होने पर सभी नोटों को बरामद कर आरोपी बिरबलराम को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध राज्य सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन नंबर एफ 26/7 होम-2/05 की पालना में नोडल थाना भीनमाल में प्रकरण धारा 489 ए, बी, सी भादस में दर्ज किया गया.

पढ़ें:दरिंदगी! घर के बाहर खेलती हुई 5 साल की मासूम का अपहरण के बाद Rape, भाई ने की थी बचाने की कोशिश

वहीं, पुलिस की ओर से आरोपी से प्रारम्भिक पुछताछ में उक्त जाली नोट बैंग्लोर से संदीप नाम के व्यक्ति से खरीद कर लाना बताया है. जिस संबंध में अग्रिम अनुसंधान जारी है. उक्त कार्रवाई में एएसआई किशनाराम की टीम में हेडकांस्टेबल राजुराम, कांस्टेबल मोहनलाल, शंकरलाल, जगदीश, भंवरलाल, महिला कांस्टेबल श्रीमती प्रियंका और चालक पूनमाराम शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details