रानीवाड़ा (जालोर). अवैध शराब पर सोमवार को रानीवाड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की ओर से लग्जरी कार में 6 कार्टन अवैध शराब बरामद किए है. लग्जरी कार को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कार पर 'भारत सरकार' लिखा हुआ था ताकी आरोपी अवैध कार्य आसानी से कर सके.
कार पर ' भारत सरकार' लिखवाकर गुजरात ले जा रहे थे शराब, चढ़े पुलिस के हत्थे - 6 cartoon illegal liquor recovered
जालोर में रानीवाड़ा पुलिस की ओर से अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखने को मिली. लग्जरी कार की आड़ में अवैध शराब ले जा रहे गुजरात के दो व्यक्तियों को पुलिस ने 6 कार्टुन अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.
रानीवाड़ा पुलिस ने अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई की है. रानीवाड़ा मंडार सड़क मार्ग पर जेतपुरा नदी के पास लग्जरी कार बड़गांव से मंडार की ओर जा रही थी. पुलिस ने लग्जरी कार को रूकवाने का प्रयास किया लेकिन कार के चालक ने पुलिस को देखकर ओर तेज गति में कार को भगाने लगा. पुलिस ने कार का पीछा करते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफल रही.
पुलिस ने कार में से 6 कार्टन अवैध शराब बरामद किया है. कार को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ठाकोर हंसमुख पुत्र दिलीप निवासी साबरमती अहमदाबाद और नविन शर्मा पुत्र संजय निवासी साबरमती अहमदाबाद है जो कार में 'भारत सरकार' का टेक्स्ट लगा कर अवैध शराब का परिवहन कर रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.