भीनमाल(जालोर).जिलास्तरीय विद्यार्थी खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज शिवराज स्टेडियम में हुआ. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सांवलाराम देवासी अध्यक्ष नगर पालिका, अध्यक्षता श्याम मनोहर प्रान्त कार्यवाह राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ ने दीप प्रज्जवलित शुभारंभ कर किया. देवासी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद के आयोजन से विद्यालय में पढऩे वाले छात्रों को शिक्षा के साथ खेलों से जुडने का मौका मिलता है. इन गतिविधियों में भाग लेने से छात्र शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से मजबूत होते हैं.
भीनमाल में आयोजित 64वीं जिला स्तरीय विद्यार्थी खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका चेयरमैन सांवलाराम देवासी ने प्रतिभागी छात्राओ को संबोधित किया. स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क और सुदृढ़ मानसिकता के लिए खेल जरूरी है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिट इण्डिया मुहिम का प्रारंभ किया है.