राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः भीनमाल में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ - जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता

जालोर में जिला स्तरीय विद्यार्थी खेलकूद प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों भाग ले रही है. वहीं जिले भर के टीम भीनमाल में अपना दमखम दिखा रही है.

jalore news, district level sports, जालोर न्यूज, जिला स्तरीय खेल

By

Published : Sep 8, 2019, 3:02 PM IST

भीनमाल(जालोर).जिलास्तरीय विद्यार्थी खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज शिवराज स्टेडियम में हुआ. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सांवलाराम देवासी अध्यक्ष नगर पालिका, अध्यक्षता श्याम मनोहर प्रान्त कार्यवाह राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ ने दीप प्रज्जवलित शुभारंभ कर किया. देवासी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद के आयोजन से विद्यालय में पढऩे वाले छात्रों को शिक्षा के साथ खेलों से जुडने का मौका मिलता है. इन गतिविधियों में भाग लेने से छात्र शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से मजबूत होते हैं.

भीनमाल में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

भीनमाल में आयोजित 64वीं जिला स्तरीय विद्यार्थी खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका चेयरमैन सांवलाराम देवासी ने प्रतिभागी छात्राओ को संबोधित किया. स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क और सुदृढ़ मानसिकता के लिए खेल जरूरी है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिट इण्डिया मुहिम का प्रारंभ किया है.

यह भी पढ़ें- अलवर : सेटेलाइट अस्पताल में शुरू हुई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

हम सभी यदि अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहेंगे, तो निश्चित ही हमारा आने वाला कल उम्मीद से कहीं बेहतर होगा. फिट इण्डिया मूवमेंट का हिस्सा बनकर प्रधानमंत्री मोदी के सपने को साकार करने में योगदान करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएं.

श्याम मनोहर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी विद्यालयों के बच्चे भी प्रतिभावान होते हैं. जरूरत उनके खेल को निखारने और उचित मंच देने की है. जिले में खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ाने में इस तरीके के कार्यक्रम का अहम योगदान होता है. इस दौरान छात्राओं ने स्वागत गान और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन मीठालाल जांगिड़ ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details