राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर कलेक्टर ने PCPNDT सलाहकार समिति के साथ की बैठक, सोनोग्राफी मशीनों की जांच के दिए निर्देश - जालोर कलेक्टर की बैठक

जालोर कलेक्टर ने गुरुवार पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने समिति को निजी अस्पतालों में लगी सोनोग्राफी मशीनों की नियमित जांच करने के निर्देश दिए.

jalore news, rajasthan news
जालोर कलेक्टर ने PCPNDT को दिए सोनोग्राफी मशीनों की जांच के दिए निर्देश

By

Published : Oct 8, 2020, 9:40 PM IST

जालोर.जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरुवार को सोनोग्राफी मशीनों की निगरानी के लिए बनाई गई पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने निजी अस्पतालों में लगी सोनोग्राफी मशीनों की नियमित जांच करने के निर्देश दिए.

जालोर कलेक्टर ने PCPNDT को दिए सोनोग्राफी मशीनों की जांच के दिए निर्देश

बैठक में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने उपखण्ड समुचित प्राधिकारियों को समय पर सोनोग्राफी सेंटर के निरीक्षण करने और पीसीपीएनडीटी नियमों का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के कई सरकारी अस्पतालों में सोनोग्राफी मशीनों की उचित देखरेख नहीं की जा रही है. उस पर ध्यान दिया जाए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, जिले भर में ऐसे दर्जनों निजी अस्पताल हैं जिनमें सोनोग्राफी मशीनें लगी हुई हैं. ऐसे में नियम उन मशीनों की जांच हो और कहीं पर अनियमितता मिलने पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंःराजस्थान के जालोर में वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, ये है वजह...

इस दौरान बैठक में नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. पी. शर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश चौधरी, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार, पीसीपीएनडीटी समन्वयक शंकर सुथार और समिति के सदस्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details