जालोर.जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरुवार को सोनोग्राफी मशीनों की निगरानी के लिए बनाई गई पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने निजी अस्पतालों में लगी सोनोग्राफी मशीनों की नियमित जांच करने के निर्देश दिए.
बैठक में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने उपखण्ड समुचित प्राधिकारियों को समय पर सोनोग्राफी सेंटर के निरीक्षण करने और पीसीपीएनडीटी नियमों का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के कई सरकारी अस्पतालों में सोनोग्राफी मशीनों की उचित देखरेख नहीं की जा रही है. उस पर ध्यान दिया जाए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, जिले भर में ऐसे दर्जनों निजी अस्पताल हैं जिनमें सोनोग्राफी मशीनें लगी हुई हैं. ऐसे में नियम उन मशीनों की जांच हो और कहीं पर अनियमितता मिलने पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.