राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सराहनीय पहल : भीनमाल में भामाशाहों के सहयोग से बन रहा ICU सेंटर, जानिये क्या होगा खास

भीनमाल में उपखंड अधिकारी की सराहनीय पहल सामने आई है. जहां भामाशाह के सहयोग से ICU सेंटर बनवाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. राजकीय अस्पताल में 25 बेड का ICU सेंटर बनकर तैयार होगा, जिसमें करीब 15 लाख रुपये खर्च होंगे.

icu center being built in bhinmal
भीनमाल में भामाशाहों के सहयोग से बन रहा ICU सेंटर

By

Published : Apr 23, 2021, 12:45 PM IST

भीनमाल (जालोर). कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट में जालोर जिला पूरी तरीके आ चुका है. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते जिले के भीनमाल में भामाशाह व उपखंड प्रशासन ने मिलकर एक सराहनीय पहल की है.

भीनमाल में भामाशाहों के सहयोग से बन रहा ICU सेंटर...

भीनमाल शहर के राजकीय अस्पताल में भामाशाहों की मदद से करीब 25 बेड का ICU सेंटर बनाया जा रहा है. भीनमाल उपखंड अधिकारी ने शहर के भामाशाओ के साथ एक बैठक करने के बाद ये ICU सेंटर बनाने का निर्णय लिया. कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश से ऑक्सीजन की किल्लत की खबरें आ रही हैं तो सभी हॉस्पिटल के मौजूदा बेड भी फुल हो चूके हैं. जिले मे लगातार बढ़े रहे कोरोनावायरस की वजह से भीनमाल में राजकीय हॉस्पिटल में कोरोनावायरस की वजह से गंभीर अवस्था में होने वाली मौत पर लगाम लगाने को लेकर स्थानीय व्यापारियों के साथ मिलकर के भीनमाल उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश की पहल के चलते शहर के भामाशाह आगे आ रहे हैं.

पढ़ें :COVID-19 : राजस्थान के प्रमुख शहरों में जानें कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

आपको बता दे करीब 15 लाख रुपए इकट्ठा करके शहर के राजकीय अस्पताल में एक मिनी ICU सेंटर तैयार किया जा रहा है. इस ICU सेंटर में 20 कार्डिक मॉनिटर, 30 ऑक्सीजन सिलेंडर, 10 सेपरेटर ऑक्सीजन जनरेट मशीन, 5 जम्बो कूलर व 2 फ्रिज लगाये जाएंगे. इसके अलावा इस सेंटर पर तमाम प्रकार की दवाइयां उपलब्ध रहेंगी, साथ ही साथ डॉक्टरों की स्पेशल टीम भी यहां पर भर्ती होने वाले मरीजों की देखभाल करेगी.

सेंटर के बीसीएमओ डॉ. दिनेश विश्नोई ने बताया कि ये ICU सेंटर अपने आप से स्पेशल सुविधाओं से युक्त होगा और इसमें जो मशीनें लगेंगी वो भी सभी हाईटेक होंगी. डॉक्टर दिनेश ने बताया कि सभी मशीनों का ऑर्डर भी दे दिया है. आने वाले 2 दिनों में सभी उपकरण भीनमाल के राजकीय अस्पताल में बनाये जा रहे इस कोविड सेंटर पर लगा दिये जाएंगे, ताकि जल्दी से जल्दी इस सेंटर का लाभ भीनमाल सहित पूरे जिले को मिल सके. भीनमाल के भामाशाहों के द्वारा की गई इस सराहनीय पहल की हर और तारीफ हो रही है.

ये रहेगी इस ICU सेंटर में सुविधा...

  • साफ-सुथरे बेड, शुद्ध पेयजल
  • सभी मरीजों के लिए बड़े जम्बो कुलर
  • डॉक्टरों की स्पेशल टीम
  • डॉक्टर MM जांगिड़, बीसीएमओ दिनेश, डॉ. रमेश देवासी के नेतृत्व में टीम करेगी काम

ये हाईटेक मशीनें लगेंगी इस सेंटर पर...

  • 25 कार्डिक मॉनिटर
  • 30 ऑक्सीजन सिलेंडर
  • 15 सेपरेटर ऑक्सीजन जनरेट मशीन
  • 2 फ्रिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details