जालोर.जिले के सरकारी विभागों में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ने के लिए एक सरकारी कार्मिक ने 1 जनवरी 2019 को अपनी नोकरी छोड़ दी और अब ढोल बजाकर भ्रष्टाचार का जड़ से खात्मा करने के लिए सब को जागरूक कर रहा है. हम बात कर रहे हैं जालोर में पशु पालन विभाग में पशु रक्षक के पद पर कार्यरत गंगाराम की. उन्होंने अपने कार्यकाल में रहते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कई बार जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे आहत होकर गंगाराम ने सरकारी नौकरी छोड़ दी. अब खुलेआम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए मैदान में उतर गए है.
गंगाराम ने भ्रष्ट कार्मिकों और अधिकारियों के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन दिया और कार्रवाई करने की मांग की है. भ्रष्टाचार के खिलाफ इस अनोखे ढंग से शुरू मुहिम को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने गंगाराम से बात की. उन्होंने बताया कि जिले के हर विभाग में अधिकारी और कार्मिक जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं. लेकिन कोई भी व्यक्ति उनके खिलाफ नहीं बोल रहा है. सरकारी नौकरी में रहते उन्होंने कई बार भ्रष्टाचार को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. लेकिन एक बार भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसके चलते उन्होंने अब खुलेआम जंग लड़ने का मन बनाया है और लोगों को जागरूक करने के लिए ढोल लेकर निकला हूं.
पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: नेत्रहीन छात्र आम आदमी की तरह कर रहे मोबाइल का प्रयोग...देखें VIDEO