राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में युवती ने चार युवकों के खिलाफ कराया सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज - Gang rape with a woman in Ranivada

जालोर के रानीवाड़ा में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती ने चार युवकों के खिलाफ रानीवाड़ा थाने में केस दर्ज करवाया है. युवती का आरोप है कि जबरदस्ती शादी करवाने की नियत से उसको गाड़ी में डालकर जोधपुर ले जाया गया और वहां एक होटल में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया.

gangrape with a woman in jalore,  Gang rape with a woman,  Gang rape with a woman in Ranivada,  Gangrape
जालोर में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला आया सामने

By

Published : Jul 27, 2020, 4:07 AM IST

रानीवाड़ा (जालोर).एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती ने चार युवकों के खिलाफ रानीवाड़ा थाने में केस दर्ज करवाया है. युवती का आरोप है कि जबरदस्ती शादी करवाने की नियत से उसको गाड़ी में डालकर जोधपुर ले जाया गया. जहां उसका चार युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. रानीवाड़ा पुलिस थाने में सामूहिक दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की तफ्दीश में जुट गई है.

पढ़ें:धौलपुरः 24 वर्षीय युवती के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म

रानीवाड़ा थानाधिकारी मिट्ठूलाल ने एक प्रेसनोट जारी किया. जिसमें बताया गया कि रविवार को पुलिस थाना रानीवाड़ा में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसमें 4 युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप है. पीड़िता ने बताया कि 13 जुलाई को रात करीब 1 बजे 4 युवकों ने उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया और जोधपुर लेकर गए. युवक उसे जबरदस्ती शादी करवाने की नियत से लेके गए थे.

जोधपुर के होटल में युवती को बंधक बनाकर रखा गया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले की जांच जालोर की डीवाईएसपी कैलाश बिश्नोई कर रही हैं.

24 वर्षीय युवती के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म

धौलपुर जिले के सैपऊ थाना इलाके की रहने वाली 24 वर्षीय युवती के साथ 6 लोगों द्वारा सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है. पीड़िता को आरोपी शनिवार को शहर से गाड़ी में बैठाकर लेकर आए थे. आरोपियों ने रात में सुनसान स्थान पर बारी-बारी से दुष्कर्म किया है. इस घटना के बाद पीड़िता ने परिजनों को घटना से अवगत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details