जालोर.जिले के सांचौर और चितलवाना की जीवनदायिनी कही जाने वाली नर्मदा नहर परियोजना की मुख्य कैनाल में गुजरात सीमा पर बनी ठोकर को हटाने के कार्य का वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले साल पानी की किल्लत के कारण किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी.
पढ़ें- KBC में 25 लाख की लॉटरी जीतने के लालच में गंवाए 85 हजार रुपये
बिश्नोई ने कहा कि नर्मदा अथॉरिटी की टीम ने नहर के मुख्य कैनाल का सर्वे किया था, जिसमें नहर में पानी कम आने का कारण जीरो हेड पर बना अवरोधक सामने आया था. जिसके बाद उसको हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. लंबे प्रोसेस के बाद इस ठोकर को हटाने के कार्य का टेंडर पिछले महीने जारी हुआ था और अब ठोकर को हटाने का काम प्रगति पर है.
मंत्री बिश्नोई ने निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों-ठेकेदार को इस काम को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि आगामी बारिश की सीजन में काम में बाधा उत्पन्न न हो. साथ ही रबी की सीजन में किसानों को निर्बाध पानी मिल पाए. इसके बाद मंत्री ने गुजरात में स्थित खारी नदी पर बने साइफन का निरीक्षण भी किया. साथ ही नर्मदा मुख्य नहर में दूसरी तमाम जगहों पर सफाई के निर्देश भी दिए.