राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर के गजापुरा गांव में दो पक्षों के बीच लाठी भाटा जंग, धारा 144 लागू

जिले के गजापुरा गांव में दो पक्षों में लाठी भाटा जंग के बाद जिला प्रशासन ने क्षेत्र में धारा 144 लगा दी है. वहीं 65 के करीब लोगों को हिरासत में लेने की खबर पुलिस सूत्रों ने दी है.

गजापुरा गांव में धारा 144 लागू

By

Published : May 1, 2019, 7:36 PM IST

जालोर. जिले के भीनमाल के पास गजापुरा गांव में दो पक्षों में आपसी झड़प हो गई. जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. इसके बाद गांव में माहौल बिगड़ गया. उधर घटना की जानकारी के बाद जालोर जिला प्रशासन ने एहतिहात बरतते हुए अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी केसरसिंह शेखावत सहित तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों पक्षों के 65 लोगों को हिरासत में लिया.

जानकारी के अनुसार दो पक्षों में लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा था जिसके बाद बुधवार दोपहर को दो पक्षों में अचानक विवाद हो गया जिसके बाद हुई झड़प में दर्जन भर लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और तुरंत स्थानीय अधिकारियों को मौके पर भेजा. इस दौरान उग्र हो रहे लोगों से से दोनों पक्षों के 65 लोगों को प्रशासन ने हिरासत में लिया.

वीडियोः जालोर के गजापुरा गांव में बिगड़े हालाता, दो पक्षों में विवाद के बाद धारा 144 लागू

एसपी केसर सिंह शेखावत ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद गांव में धारा 144 लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि गांव के दोनों पक्षों के बीच समझाइश चल रही है. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है. वहीं झड़प में घायल लोगों को भीनमाल के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर अभी उपचार जारी है.

आपको बता दें कि 2015 में भी ऐसा ही एक ऐसा ही प्रकरण हुआ था जब दो समाज के लोगों में आपसी विवाद हो गया था. जिसके बाद कई दिनों तक विवाद चलता रहा था. अब लोकसभा चुनाव के बीच बार लोकसभा चुनाव के बाद वापस गजापुरा प्रकरण सामने आ गया है. इस विवाद के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव में डेरा डाल लिया है. और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details