जालोर.जिले में पिछले 48 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण जगह-जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. जसवंतपुरा क्षेत्र में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर चल रहे है. वहीं, रविवार की सुबह एक कार नाले के बहते पानी में बह गई. गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. इस हादसे के दौरान वहां उपस्थित लोगों ने चालक को बचा लिया. फिर बाद में कार को जेसीबी की मदद से बाहर निकाल लिया.
भारी बारिश के चलते नदी-नालों में उफान मौसम विभाग की भारी वर्षा की चेतावनी को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर ने जिले के समस्त अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए. साथ ही आमजन को जल भराव वाले स्थानों के साथ नदी, नालों और रपट वाले स्थानों से दूर रहने के साथ सावधानी बरतने की अपील की है.
पढ़ें-पानी के तेज बवंडर में बह गई कार, मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे बचाई चालक की जान
उन्होंने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार जिले के विभिन्न गांवों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके कारण सभी अधिकारी मुख्यालय पर रहे और अपने अधीनस्थ कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दें. ताकि ज्यादा बारिश से अगर हालात बिगड़ते है, तो संभाले जा सके.
सभी उपखंड मुख्यालयों और जिला मुख्यालय पर बनाए गए कंट्रोल रूम
जिले में भारी बारिश होने के साथ आगामी दिनों में भी भारी की संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर रखी है. कलेक्टर गुप्ता ने बताया कि आमजन किसी भी स्थिति में घबराए नहीं. जिला प्रशासन किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है. जिलास्तर और उपखंड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए है, जहां पर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत सम्पर्क किया जा सकता है.