राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुुए दुर्गाराम बेनीवाल

जालोर जिले के सांचौर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सिवाड़ा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच दुर्गाराम बेनीवाल ने बीजेपी सांसद देवजी पटेल की उपस्थिति में अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली.

Jalore Latest News, Jalore Hindi News
दुर्गाराम बेनीवाल बीजेपी में शामिल

By

Published : Nov 1, 2020, 5:53 PM IST

सांचौर (जालोर). जिले के सांचौर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सिवाड़ा ग्राम पंचायतके पूर्व सरपच दुर्गाराम बेनीवाल ने बीजेपी के सांसद देवजी पटेल की उपस्थिति में अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए. बेनीवाल साल 2015-2020 के दौरान ग्राम पंचायत सिवाड़ा से सरपंच थे.

कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी का दामन पकड़ने के बाद बेनीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व और जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा को ज्वाइन किया है. उन्होंने कहा कि देश सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृ्त्व में विकास कर सकता है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने हर मोर्चे पर विकास किया है.

पढ़ेंःजयपुर में प्रचार के अंतिम दिन पूर्व पार्षद ने थामा कांग्रेस का 'हाथ', महेश जोशी ने BJP पर लगाया गंभीर आरोप

बता दें कि बेनीवाल को बिश्नोई समुदाय का प्रभावी नेता माना जाता है और ऐसे में उनका बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है. बेनीवाल के बीजेपी ज्वाइन करते समय स्थानीय सांसद देवजी पटेल सहित बड़ी संख्या में पार्टी और संगठन के स्थानीय पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details