जालोर.जिले में जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को सप्ताहिक बैठक का आयोजन कलेक्टर हिमांशु गुप्ता की मौजूदगी में किया गया. जिसमें कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी अपने विभागीय स्तर पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कार्मिकों की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करें. साथ ही सारी व्यवस्थाओं में कमियों को दूर कर अपडेट होकर बैठक में शामिल होने आए.
इसके बाद गुप्ता ने प्रमुख चिकित्साधिकारी डाॅ.एसपी शर्मा और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जीएस देवल से कहा कि जिले में बारिश होने के कारण मच्छर व अन्य जहरीले कीटों के प्रजनन की संभावनाएं पर्याप्त रूप से पनप चुकी हैं.
उन्होंने मेंगलवा गांव में एएनएम लगाने के निर्देश दिए हैं. टीकाकरण और संस्थागत प्रसव की समीक्षा कर जिला मातृ और शिशु कल्याण अधिकारी डाॅ. रमेश माली को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है. साथ ही जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता टी.सी.कुलदीप व अधिशाषी अभियंता आशीष द्विवेदी से पेयजल आपूर्ति प्रबंधन से जुड़े प्रोजेक्ट्स व योजनाओं का समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन कर पूरा करने के निर्देश दिए.
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई को जिले में सोमवार से शुरू किए गए कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों के सर्वे कार्य की निगरानी रखते हुए जिले की सही रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.