सांचौर (जालोर). जिले के सांचौर क्षेत्र के डेडवा सरहद में पुरोहित की ढाणी के निकट डिस्कॉम के 35 केवी जीएसएस पर कार्य करते समय डिस्कॉम में कार्यरत एक संविदाकर्मी की करंट लगने से मौत हो गई. हैरान करने वाली बात यह थी कि हादसे के करीब ढाई घंटे बाद भी संविदाकर्मी डेडवा निवासी महेन्द्रसिंह (24) पुत्र सुखसिंह राजपुरोहित का शव ट्रांसफॉर्मर पर लटका रहा. घटना के बाद ग्रामीणों ने काफी रोष जताया.
पढ़ें-जानिये कहां, गंगा नदी में उतराती मिलीं दर्जनों लावारिस लाशें
जानकारी के अनुसार डेडवा निवासी महेन्द्र सिंह जो डिस्कॉम में संविदा पर कार्यरत है. जीएसएस पर किसी कार्य के चलते चढ़ा. इस दौरान करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए. डिस्कॉम के अधिकारियों तक भी हादसे की सूचना पहुंची, लेकिन करीब ढ़ाई घंटे बाद भी शव ट्रांसफॉर्मर पर लटका रहा.
ग्रामीणों ने जताया विरोध
हादसे के तीन घंटे बाद भी शव को ट्रांसफॉर्मर से नहीं उतारे जाने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया. बिना सुरक्षित उपकरणों के संविदा कार्मिकों से काम करवाने को लेकर संबंधित स्क्यिूरिटी फर्म संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की. मामले की गंभीरता को देख मौके पर एसडीएम भूपेन्द्र यादव, तहसीलदार देशलराम परिहार, एएसपी दशरसिंह, उप अधीक्षक वीरेन्द्रसिंह पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की. अधिकारियों के उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीण ने अपना विरोध बंद किया.
रानीवाड़ा मे पुलिस जवानों ने सोमवार को फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने लोगों से सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
एक आरोपी गिरफ्तार
रानीवाड़ा पुलिस ने जालेरा कल्ला में अवैध देसी शराब पर कार्रवाई करते हुए 19 पव्वे बरामद कर एक आरोपी जालेरा कल्ला निवासी कांतिलाल भील को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.