राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: जसवंतपुरा में कोविड-19 की जांच के लिए पहुंची डिजर्ट मेडिसिन रिसर्च सेंटर की टीम, लिए 40 सैंपल

जोधपुर के डिजर्ट मेडिसिन रिसर्च सेंटर की टीम ने रविवार को जालोर के जसवंतपुरा कस्बे में कोविड-19 की जांच के लिए 40 सैंपल लिए हैं. डिजर्ट मेडिसिन रिसर्च सेंटर जोधपुर की टीम के प्रभारी डॉ. विकास धिकवा के साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. आरिफ बेग भी मौजूद रहे. बता दें कि जालोर जिले में सर्वाधिक कोरोना केस जसवंतपुरा से हैं.

Covid-19 in Jalore, रानीवाड़ा जालोर न्यूज़
जालोर के जसवंतपुरा पहुंची डिजर्ट मेडिसिन रिसर्च सेंटर की टीम

By

Published : May 17, 2020, 7:46 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).चिकित्सा जगत में देश की सर्वोच्च संस्था आईसीएमआर के अधीन काम करने वाली डिजर्ट मेडिसिन रिसर्च सेंटर जोधपुर की टीम ने रविवार को जसवंतपुरा कस्बे में कोविड-19 की जांच के लिए 40 सैंपल लिए. इन सैंपल्स के जरिए जिले में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर समुदाय आधारित निगरानी की वस्तुस्थिति ज्ञात की जाएगी.

पढ़ें:कोरोना काल में मसीहा बनकर सामने आए चौमूं विधायक, मृतकों की अस्थियों के लिए करवाया बसों का इंतेजाम

डिजर्ट मेडिसिन रिसर्च सेंटर जोधपुर की टीम के प्रभारी डॉ.विकास धिकवा के साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. आरिफ बेग मौजूद भी रहे. साथ ही टीम के स्थानीय सदस्यों में डॉ. प्रशांत सेन, लैब टेक्नीशियन अनिल कुमार, आशा सहयोगिनी दमयंती और कमला सहित अन्य चिकित्साकर्मी भी साथ थे. टीम ने ब्लड के 40 सैंपल अलग-अलग जगहों से लिए.

बीसीएमओ डॉ. दिलीपसिंह ने बताया कि जिले में सर्वाधिक केस जसवंतपुरा से है. इसके पीछे मुख्य कारण मुंबई और अहमदाबाद जैसी जगहों से प्रवासियों का बड़ी संख्या में आना है. वहीं, उनके द्वारा यात्रा के दौरान संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से पॉजिटिव मरीज बढ़े हैं.

पढ़ें:डायमंड व्यापारी ने पेश की मानवता की मिसाल, गरीब और असहाय लोगों तक पहुंचा रहे राशन

डॉ. दिलीपसिंह ने बताया कि कलापुरा गांव में पॉजिटिव मरीजों की संपर्क हिस्ट्री ज्यादा होने से विभाग द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए उनके संपर्क में आए लोगों के समय रहते सैंपल लिए गए हैं. इससे संक्रमण नियंत्रित करने में आसानी रही. जसवंतपुरा खंड में अब तक कोरोना के 289 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं. इसमें 19 पॉजीटिव, 181 नेगेटिव केस मिले हैं. वहीं, 107 की जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details