रानीवाड़ा (जालोर).चिकित्सा जगत में देश की सर्वोच्च संस्था आईसीएमआर के अधीन काम करने वाली डिजर्ट मेडिसिन रिसर्च सेंटर जोधपुर की टीम ने रविवार को जसवंतपुरा कस्बे में कोविड-19 की जांच के लिए 40 सैंपल लिए. इन सैंपल्स के जरिए जिले में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर समुदाय आधारित निगरानी की वस्तुस्थिति ज्ञात की जाएगी.
पढ़ें:कोरोना काल में मसीहा बनकर सामने आए चौमूं विधायक, मृतकों की अस्थियों के लिए करवाया बसों का इंतेजाम
डिजर्ट मेडिसिन रिसर्च सेंटर जोधपुर की टीम के प्रभारी डॉ.विकास धिकवा के साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. आरिफ बेग मौजूद भी रहे. साथ ही टीम के स्थानीय सदस्यों में डॉ. प्रशांत सेन, लैब टेक्नीशियन अनिल कुमार, आशा सहयोगिनी दमयंती और कमला सहित अन्य चिकित्साकर्मी भी साथ थे. टीम ने ब्लड के 40 सैंपल अलग-अलग जगहों से लिए.