भीनमाल (जालोर). क्षेत्र के बागोडा पुलिस द्वारा संबंधित मामले में बरामद किए गए डोडा पोस्त में से कुछ डोडा पोस्त बेचने का आरोप लगाया गया है. ऐसे में शुक्रवार को इस मामले में न्यायालय ने प्रसंज्ञान लिया है.
भीनमाल न्यायिक मजिस्ट्रेट ने इस मामले में 11 जून को प्रसंज्ञान लेकर भीनमाल वृताधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने इस मामले की एक कॉपी पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर को भेजने के भी आदेश दिए है.
पढ़ेंःराज्यसभा चुनाव जीतकर राहुल गांधी को देंगे जन्मदिन का तोहफाः कांग्रेस विधायक
दरअसल, बीते 29 मई को बागोडा पुलिस ने एक कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त बरामद किए थे. जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक स्कोर्पियो और पिस्तौल बरामद की थी. कार्रवाई में पुलिस ने 270 डोडा पोस्त बरामदगी बताई, लेकिन बाद में एक अनाम व्यक्ति ने खुद को मुखबिर बताते हुए आईजी जोधपुर को शिकायत भेजी और कार्रवाई में 270 के बजाय 451 किलो ग्राम डोडा पोस्त होने का दावा किया.