राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में कोरोना वॉरियर्स का फ्लैग मार्च, लोगों को किया जागरूक

जालोर जिले में कोरोना वायरस का एक भी पॉजिटिव मामला नहीं है, लेकिन जिला प्रशासन सतर्कता बरतते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है. इसके लिए चितलवाना उपखंड के डूंगरी गांव में कोरोना वॉरियर्स ने लोगों को जागरूक करने के लिए फ्लैग मार्च निकाल कर कोरोना के बचाव की जानकारी दी.

कोरोना वॉरियर्स ने निकाला फ्लैग मार्च, जालोर लॉकडाउन, Flag march in Jalore, Corona Warriors take out flag march
कोरोना वॉरियर्स ने निकाला फ्लैग मार्च

By

Published : May 5, 2020, 5:05 PM IST

जालोर.जिले में कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए जगह जगह सरकारी कर्मचारियों और कोरोना वॉरियर्स फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं, स्वास्थ्य चौपाल का आयोजन कर रहें है. जिसके तहत चितलवाना उपखंड के डूंगरी गांव में कोरोना प्रभारी लक्ष्मण सिंह जाणी के निर्देशन में कोरोना योद्धाओं और स्वयंसेवकों के ने फ्लैग मार्च और स्वास्थ्य चौपल का आयोजन किया.

कोरोना वॉरियर्स ने निकाला फ्लैग मार्च

डूंगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्सक डॉ. राम लाल बिश्नोई ने स्वास्थ्य चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी से पूरी दुनिया तंग है. इसका केवल बचाव ही उपचार है. ऐसे में बिना काम अपने घरों से बाहर नहीं निकले. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के फैसले के बाद लाखों की तादाद में प्रवासी घरों की तरफ आ रहे हैं. ऐसे में पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है. किसी भी व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव के लक्षण हो तो उससे डरने या उससे भेदभाव करने के बजाय उसकी जानकारी प्रशासन को दे. ताकि समय पर उनको अस्पताल में भर्ती करवाया जा सके.

ये पढ़ें:2 महीने से लॉकडाउन में फंसे बिहार के 470 मजदूर अपने घरों के लिए हुए रवाना

वहीं ग्राम प्रभारी भाना राम चौधरी ने बताया कि सावधानी बरतने के साथ बाहर से आ रहे सभी लोगों को आइसोलेशन में रखा जा रहा है. जिसकी पुख्ता पालना सभी के सहयोग से संभव है. पूर्व बीईईओ पांचाराम आंजना ने कहा कि कोरोना खतरनाक बीमारी है. इससे अमेरिका जैसे देश भी पस्त हो गए है. ऐसे में हमे पूरी सावधानी बरतनी होगी.

चौपाल के दौरान डूंगरी पीईईओ लक्ष्मण सिंह ने कहा कि लॉकडाउन 3 चल रहा है. जालोर जिला ग्रीन जोन में होने के कारण जिले में आंशिक छूट दी गई है. लेकिन इस छूट का गलत फायदा नहीं उठाना है. सरकार की ओर से रियायत दी गई है, लेकिन कोरोना ने अभी तक रियायत नहीं दी है. ऐसे में सभी अपने अपने घरों में रहे. बिना काम बाहर घूमने वालों के खिलाफ भी कानूनन कार्रवाई हो सकती है. उन्होंने दुकानदारों को कहा कि किसी प्रकार की संवेदनशील गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. नशीली वस्तुओं पर पूर्णतया रोक के बावजूद अगर कोई बेचने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

ये पढ़ें:लॉकडाउन के बीच 6 लोगों की बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, पुलिस की मौजूदगी में संपन्न हुआ विवाह

महिलाओं को वितरित किए गए मास्क

जन जागरूकता अभियान में रामस्नेही ई-मित्र के डालूराम डूडी, प्रेम मेडिकल के रुगनाथ बिश्नोई और द्वारका राम देवासी में लोगों को निशुल्क मास्क वितरित किये. फ्लैग मार्च के दौरान राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के आगे केंद्र सरकार की ओर से दिये गए पैसे लेने आई सैंकड़ों महिलाओं को कोरोना के बचाव की जानकारी देते हुए निशुल्क मास्क वितरित किये. इस दौरान डूंगरी ग्राम प्रभारी तुलसा राम सियाक, डेला ग्राम प्रभारी खियाराम सारण, मगंला राम सारण, गिरधारी सेन, गणपत हंजावत, हेमाराम, चोखा राम, मोहन सारण, हिमता राम, सुरेश सोलंकी, खेताराम खीचड़ और डॉ. गणपत सिंह बिश्नोई मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details