जालोर.जिले में कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए जगह जगह सरकारी कर्मचारियों और कोरोना वॉरियर्स फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं, स्वास्थ्य चौपाल का आयोजन कर रहें है. जिसके तहत चितलवाना उपखंड के डूंगरी गांव में कोरोना प्रभारी लक्ष्मण सिंह जाणी के निर्देशन में कोरोना योद्धाओं और स्वयंसेवकों के ने फ्लैग मार्च और स्वास्थ्य चौपल का आयोजन किया.
डूंगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्सक डॉ. राम लाल बिश्नोई ने स्वास्थ्य चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी से पूरी दुनिया तंग है. इसका केवल बचाव ही उपचार है. ऐसे में बिना काम अपने घरों से बाहर नहीं निकले. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के फैसले के बाद लाखों की तादाद में प्रवासी घरों की तरफ आ रहे हैं. ऐसे में पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है. किसी भी व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव के लक्षण हो तो उससे डरने या उससे भेदभाव करने के बजाय उसकी जानकारी प्रशासन को दे. ताकि समय पर उनको अस्पताल में भर्ती करवाया जा सके.
ये पढ़ें:2 महीने से लॉकडाउन में फंसे बिहार के 470 मजदूर अपने घरों के लिए हुए रवाना
वहीं ग्राम प्रभारी भाना राम चौधरी ने बताया कि सावधानी बरतने के साथ बाहर से आ रहे सभी लोगों को आइसोलेशन में रखा जा रहा है. जिसकी पुख्ता पालना सभी के सहयोग से संभव है. पूर्व बीईईओ पांचाराम आंजना ने कहा कि कोरोना खतरनाक बीमारी है. इससे अमेरिका जैसे देश भी पस्त हो गए है. ऐसे में हमे पूरी सावधानी बरतनी होगी.