ETV Bharat / state

2 महीने से लॉकडाउन में फंसे बिहार के 470 मजदूर अपने घरों के लिए हुए रवाना - राजस्थान की खबरें

नैनवां उपखण्ड में फसल कटाई और मजदूरी के लिए बिहार से आए 470 मजदूर वापस घर जाने के लिए 10 बसों से जयपुर के लिए हुए रवाना हुए. ये मजूदर दो महीने पहले नैनवां उपखंड क्षेत्र में गेहूं की कटाई के लिए आए थे.

470 laborers went their home, bundi news, rajasthan news in hindi  बूंदी की खबर, राजस्थान की खबरें
470 मजदूर लौटे अपने घरों को
author img

By

Published : May 5, 2020, 4:03 PM IST

नैनवां (बूंदी). उपखंड क्षेत्र में फंसे करीब 470 मजदूर 10 बसों में अपने घरों के लिए हुए रवाना हुए. ये सभी बिहार के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार नैनवां उपखंड क्षेत्र में फसलों की कटाई के लिए दो महीने पहले बिहार से 470 मजदूर आए थे. जो क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में फसलों की कटाई कर रहे थे. लेकिन कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लागू होने ये सभी मजदूर अपने घर वापस नहीं लौट सके.

470 मजदूर लौटे अपने घरों को

सभी मजदूर कई दिनों से प्रशासन से उन्हें उनके राज्यों में भेजने के लिए गुहार लगा रहे थे. जिसके बाद नैनवां प्रशासन ने सभी मजदूरों को गांवों से लाकर भगवान आदिनाथ जय राज मारवाड़ा महाविद्यालय और देई राजकीय उच्चमाध्यमिक विद्यालय में ठहराया था. जिन्हें आज यहां से रवाना किया गया है.

घर लौटने की खुशी से चमक उठे मजदूरों के चेहरे

जैसे ही मजदूरों को लेने के लिए बसें नैनवां में पहुंची, तो दो महीनों से यहां रह रहे मजदूरों में खुशी की लहर दौड़ गई. सभी मजदूरों को नैनवां उपखंड अधिकारी ने भोजन के पैकेट वितरित कर विदा किया.

नैनवां (बूंदी). उपखंड क्षेत्र में फंसे करीब 470 मजदूर 10 बसों में अपने घरों के लिए हुए रवाना हुए. ये सभी बिहार के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार नैनवां उपखंड क्षेत्र में फसलों की कटाई के लिए दो महीने पहले बिहार से 470 मजदूर आए थे. जो क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में फसलों की कटाई कर रहे थे. लेकिन कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लागू होने ये सभी मजदूर अपने घर वापस नहीं लौट सके.

470 मजदूर लौटे अपने घरों को

सभी मजदूर कई दिनों से प्रशासन से उन्हें उनके राज्यों में भेजने के लिए गुहार लगा रहे थे. जिसके बाद नैनवां प्रशासन ने सभी मजदूरों को गांवों से लाकर भगवान आदिनाथ जय राज मारवाड़ा महाविद्यालय और देई राजकीय उच्चमाध्यमिक विद्यालय में ठहराया था. जिन्हें आज यहां से रवाना किया गया है.

घर लौटने की खुशी से चमक उठे मजदूरों के चेहरे

जैसे ही मजदूरों को लेने के लिए बसें नैनवां में पहुंची, तो दो महीनों से यहां रह रहे मजदूरों में खुशी की लहर दौड़ गई. सभी मजदूरों को नैनवां उपखंड अधिकारी ने भोजन के पैकेट वितरित कर विदा किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.