राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भूखंड से सामान जब्त करने पर भील समाज का धरना - Bhil society

जालोर के रानीवाड़ा क्षेत्र में भूखंड से सामान जब्त करने पर भील समाज ने धरना प्रदर्शन किया. जिलके बाद उन्होंने उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा है.

भूखंड से सामान जब्त करने पर भील समाज का धरना

By

Published : Aug 2, 2019, 3:17 PM IST

जालोर. जिले के रानीवाड़ा खुर्द में गैर मुमकिन रास्ते में कब्जे को लेकर चल रहे घमासान के बीच भील समाज के सैकड़ो लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. और उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल को ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें बताया कि उक्त भूमि 60 वर्ष पहले भील समाज द्वारा पेयजल बेरी खुदवाई हुई है और भूखंड पर भील समाज का जागीर से काबिज हैं.

भूखंड से सामान जब्त करने पर भील समाज का धरना

पढ़ें-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के जनाजे में उमड़ा जन सैलाब
लेकिन वर्तमान में प्रशासन द्वारा मनमाने तरीके से भील समाज रानीवाड़ा खुर्द के पट्टासुद भूखंड में से अवैध रूप से पड़ा सामान बजरी, ईंट, पत्थर जब्त कर लिया गया है. जिसके बाद भील समाज ने प्रदर्शन कर तुरंत सामान को छोड़ने की मांग की है. इस दौरान अखिल भारतीय आदिवासी भील महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंग पढ़ियार सहित कई भील समाज के लोगों मौजूद रहे.

पढ़ें-कोटा में झमाझम...लेकिन बांध खाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details