राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई, बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त - तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

रानीवाड़ा पुलिस ने मंगलवार को बजरी माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया. बता दें कि जालोर जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देशानुसार जिले में अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है.

jalore news, rajasthan news, hindi news
बजरी माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई

By

Published : Jun 2, 2020, 8:01 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली द्वारा जिले में अवैध बजरी खनन के संबंध में पारित आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत मंगलवार को रानीवाड़ा पुलिस ने बजरी माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की है. इस दौरान उन्होंने बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है.

कार्रवाई में पकड़ी गई ट्रैक्टर-ट्रॉली

बता दें कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह, रानीवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल के सुपरविजन में रानीवाड़ा थाना प्रभारी गिरधर सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया. इस टीम ने तेजावास गांव के पास नाका लगाया. वहीं चेकिंग के दौरान तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को रुकवाया गया. जब तीनों की तलाशी ली गई तो उक्त तीनों ट्रैक्टर ट्रॉली में बजरी पाई गई. जिसपर पुलिस ने कारलू निवासी मुकेश भील, तावीदर निवासी लवजीराम भील और पंचेरी निवासी मुकेश भील से बजरी के संबंध में पूछताछ की गई. जिनसे पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब नहीं मला.

यह भी पढ़ें.भारत में कोरोना पॉजिटिव मामले 1.98 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 204 मौतें

जिसके बाद चालकों से रॉयल्टी रसीद के बारे में पूछा गया. जिसपर उन्होंने बताया कि उनके पास ऐसी कोई रसीद नहीं है. जिसके बाद पुलिस ने चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई कर तीनों ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस थाना रानीवाड़ा परिसर में खड़ा करवाया और अग्रिम कार्रवाई के लिए खनिज विभाग जालोर को सूचना दी गई. बता दें कि इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल शिवजीत सिंह, कांस्टेबल सुखराम, मांगीलाल, राजेश कुमार व दिनेश कुमार शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details