जालोर.प्रदेश में भाजपा की तरफ से गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके तहत गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिले में भीजिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव बोरली के नेतृत्व में धरना प्रर्दशन किया. साथ ही उन्होंने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.
जालोर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव बोरली ने बताया कि, राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. प्रदेश की जनता जनविरोधी नितियों, क्षतिग्रस्त रोड, किसानों के हितों की रक्षा न होने, फसलों में हुए नुकसान का मुआवजा न मिलने, पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी, जिले में लगातार बढ़ते अपराधों और बिजली की दरों में वृद्वि को लेकर त्रस्त है. अब राज्य सरकार को चाहिए की आम जनता को राहत प्रदान करें.
जालोर से विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि, कांग्रेस ने जनता से वादा किया था कि हम सत्ता में आने के बाद बिजली की दरों को नहीं बढ़ाएंगे. लेकिन गहलोत सरकार ने आज दर दुगनी कर दी है. इसके अलावा उन्होंने कर्ज माफी की घोषणा भी की थी. जबकि, प्रदेश का किसान वर्ग परेशान हो रहा है. उसके बावजूद भी सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही है.
ये भी पढ़ेंःजालोरः बीकानेर में युवक की हत्या के मामले में निष्पक्ष कार्रवाई के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
प्रदेश कोषाध्यक्ष राम कुमार भुतड़ा ने बताया कि, कांग्रेस ने जनता के साथ धोखा किया है. अब अगर मतदान होता है तो, प्रदेश से कांग्रेस सरकार की विदाई तय है. इस दौरान रानिवाड़ा विधायक नारायण सिंह जी देवल, आहोर विधायक छगन सिंह जी राजपुरोहित, पूर्व जिलाध्यक्ष भभूतराम सोलंकी, पूर्व मंत्री भुपेन्द्र देवासी, खेमराज देसाई, पुर्व नगर पालिका भीनमाल अध्यक्ष एवं पेनलिस्ट सांवलाराम देवासी, जिला उपाध्यक्ष ईश्वर सिंह थुम्बा, भेरूदान चारण और विरद सिंह पाथेड़ी सहित कई भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.